-->

देवा भैया हेल्प फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन की सामग्री का किया वितरण।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट ।
ग़ाज़ियाबाद इंदिरापुरम ग्राम कनावनी के डूब क्षेत्र कॉलोनी मैं देवा भैया हेल्प फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन की सामग्री वितरण कर मसीहा बने।
गाजियाबाद। गाजियाबाद के ग्राम कनावनी क्षेत्र में कोरोना जैसी महामारी में हर संस्था आगे बढ़कर जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है ऐसे में देवा भैया हेल्प फाउंडेशन ने एक अनोखी पहल शुरू कर घर घर जाकर जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन वितरण किया ग्राम कनावनी के डूब क्षेत्र में कॉलोनी में बस रहे किराएदार प्रवासी के 25 परिवारों को राशन वितरण कर उनकी मदद की और देवा भैया के साथ साथ राहुल प्रजापति और उनकी समस्त टीम ने बताया कि जितना हो सके लोगों की मदद करें और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर एक व्यक्ति खड़े रहे देवा भैया शरीर से विकलांग है बावजूद इसके उनके अंदर गरीबों के लिए कितना जज्बा है आप देख सकते है जिनके लिए वह 24 घंटे खड़े रहते हैं अपाहिज होने के बाबजूद यह लोगो के लिए एक बड़ी मिशाल बन गए है यह उनका बड़प्पन है की लोगो के लिए हर समय खड़े रहते है जिसे हम सलाम करते हैं और उन्होंने संदेश दिया कि जितना हो सके जरूरतमंद लोगों तक लॉकडाउन के दौरान मदद पहुंचा सके। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ