फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
मुजफ्फरनगर ।मनोबल और अदम्य साहस के साथ काम कर रहें एस आई अनिल कुमार व उनकी टीम एस आई अनिल कुमार वे उनकी टीम ने मुठभेड़ में गोकशों को किया गिरफ्तार,अवैध हथियार भी किये बरामद।मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में मुजफ्फरनगर पुलिस जो कर रही हैं वह किसी से छुपा नही हैं यहां की पुलिस अपने उच्चाधिकारियों की कसौटी पर खरी उतरती हुई दिखाई दे रही है
ओर बेशुमार गुड वर्क को अंजाम देकर पुलिस का इकबाल बुलंद कर रही हैं।
ऐसे में बेहतरीन कार्यप्रणाली एवं व्यवहारिक थाना प्रभारी बुढ़ाना एम एस गिल अपनी टीम को साथ लेकर बहुत ही मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं।
तथा गिल सदेव एक्टिव मोड पर रहते हैं
तथा अपनी शानदार पारी खेलते हुए गोकशी करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे है।
इनके जलवे देखने को मिल रहे हैं तथा शातिर अपराधियों को भी नकेल कस रहे हैं
और कुछ और बेहतर कर गुजरने की लालसा रखने वाले थाना प्रभारी बुढ़ाना एम एस गिल चुनौतियों से पार होना भी भली भांति जानते हैं इनकी बेहतरीन कार्यशैली पुलिस का इकबाल बुलंद करते आ रही हैं।
बुढ़ाना थान प्रभारी एमएस गिल व उनकी टीम ने एक और बेहतरीन कारनामे को अंजाम दिया।
बुढ़ाना थानाप्रभारी के नेतृत्व में एस आई अनिल कुमार अपने छेत्र के नहर पटरी जौला पर चेकिंग कर रहें थे इसी बीच आने वाले कुछ लोगो को रुकने का इशारा किया तो उन्हीने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया जिसमें पुलिस पार्टी बाल बाल बची ओर अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एस आई अनिल कुमार वे उनकी टीम ने गोकशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा उनके पास से 30 किलोग्राम गोमांस दो तमंचा 315 बोर के खोखा वे तीन जिंदा कारतूस सहित एक नाजायज चाकू भी बरामद क्या है मुठभेड़ में पकड़े गए गोकशों के नाम फरमान पुत्र अब्बास गुलजार पुत्र महफूज अनीश पुत्र अख्तर निवासी ग्राम जोला थाना बुढ़ाना बताए जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ