-->

ज्ञान महाशय दादूपुर गुर्जर समाज के प्रेरणास्रोत बने।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
दनकौर : मई 14, 2021 कोरोना काल में सभी सरकारी निर्देशों का पालन करके अपनी दो पुत्रियों की शादी हिंदू रीति रिवाज से पूरी करके दनकौर ब्लॉक के ग्राम दादूपुर के महाश्य ज्ञान सिंह ने एक आदर्श स्थापित किया है। दो बारात एक ग्राम नियाना से तथा दूसरी ग्राम सलेमपुर गुर्जर से दिनांक 14 मई को आई थी दोनों बारातों में दोनों तरफ से दूल्हों समेत 5-5 बराती थे। किसी प्रकार का कोई बाजा या बैंड बाजा नहीं था आसपास के समाज में से कुल 9 -10 आदमी थे। विशेष बात यह थी कि यह शादी बिना दहेज की थी किसी प्रकार की कोई नगद धनराशि या सामान दोनों कन्याओं के विवाह में प्रदान नहीं किया गया । समाज के बुद्धिजीवी वर्ग में इन शादियों की प्रशंसा के रूप में चर्चा हो रही है और गुर्जर समाज के अन्य लोगों ने भी बर्बादी से बचने के विचार से इसी प्रकार से बेटे- बेटियों की शादी करने का मन बना लिया है ताकि झूठी शान, झूठी दिखावट और झूठे अहंकार के चलते परिवार बर्बाद होने से बचें आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ