ग्रेटर नोएडा।आलोक नागर महासचिव
आर डब्लू ए डेल्टा टू ने प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैसे तो कोरोना से संपूर्ण भारत के अधिकांश जिले प्रभावित हैं जिनमें गौतम बुध नगर जिला भी शामिल है जहां पर क्षेत्र के विकास के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्थापना की गई है जिसका कार्य ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का विकास करना है किंतु कोरोना महामारी के बीच प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए ना तो कोविड से बचाव का प्रबंधन किया जा रहा है और ना ही सेक्टरों की मूलभूत दैनिक समस्याओं का समाधान करा पा रहा है। हॉस्पिटलों पर भर्ती के नाम से लोगों को गुमराह किया जा रहा है जिस कारण से पीड़ित दर-दर भटक रहे हैं। सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि इस प्रकार की समस्याओं का सबसे सटीक उदाहरण सेक्टर डेल्टा टू का दिया जा सकता है जहाँ प्राधिकरण के उदासीन रवैया के कारण सेक्टर की देनीय स्थिति है।सेक्टर निवासी विशाल नागर एडवोकेट ने बताया की कोविड आपदा प्रबंधन के गंभीर विषय पर भी प्राधिकरण के अधिकारीयो द्वारा शिथिल रवैया अपनाया हुआ है।प्राधिकरण द्वारा कोविड सुरक्षा की सबसे प्राथमिक विषयवस्तु सेनेटाइजेशन कार्य भी सही ढंग से नही कराया जा रहा है जबकि सेक्टर में पूर्व से ही कोविड अस्पताल का संचालन किया जा रहा है जो सुरक्षा के रूप में संवेदनशील मामला है।
0 टिप्पणियाँ