ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की जुनैदपुर गांव में 1857 की क्रांति के योद्धा रहे जुनैदपुर गांव निवासी शहीद दरियाव सिंह नागर की शुक्रवार को पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान गांव के शहीद चौक पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनकी तस्वीर पर फूल माल्यार्पण किया गया। शहीद दरियाव सिंह युवा समिति के सदस्य प्रधान सुनील नागर और रमेश नागर ने बताया कि 14 मई 1857 को बुलंदशहर के काले आम पर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले शहीद दरियाव सिंह नागर को फांसी दी गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार अंग्रेज सिपाहियों को पकड़कर खेत में हल चलवाया था। ग्रामीणों की मांग है कि प्रदेश सरकार द्वारा गांव में शहीद दरियाव सिंह के नाम पर पाक और उनकी मूर्ति की स्थापना कराई जाए और शहीद दरियाव सिंह नागर के नाम लाइब्रेरी की स्थापना कराई जाए इस दौरन फिरे नागर, धीरज नागर, बिरम प्रधान,अरुण नागर, जयवीर खलीफा, मुनेंद्र नागर, केशव और शिवम मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ