गौतमबुद्धनगर। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के साथ मिलकर अक्षयपात्र फॉउंडेशन ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान ड्यूटी पर तैनात नोएडा पुलिस के फ्रन्टलाइन वारियर्स के लिए ड्यूटी स्थल पर ही की भोजन की व्यवस्था। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार व अपर पुलिस आयुक्त पुष्पांजलि के साथ किया चिल्ला बॉर्डर ,DND व सेक्टर 14 A का निरीक्षण एवं दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।
दिनांक मई 08.2021 को पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था लव कुमार व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पुष्पांजलि द्वारा कोविड-19 संक्रमण की इस महामारी के दौरान विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी कर रहें पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए भोजन, पानी एवं पोष्टिक आहार के पैकेट ड्यूटी स्थल पर ही प्रदान किये गये। भोजन प्रदान करने की अनूठी पहल अक्षयपात्र फाउन्डेशन द्वारा की गयी है जिसमें उनके द्वारा 500 भोजन के पैकेट की व्यवस्था की गयी है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा अपनी टीम के साथ चिल्ला बार्डर, डीएनडी बार्डर एवं सेक्टर 14 A निरीक्षण किया एंव निर्देशित किया गया कि आवश्यक सेवाओं में किसी भी प्रकार का व्यवधान न पडे जिससे आवश्यक सेवाऐं सुचारू रूप से चलती रहें। किन्तु अनावश्यक रूप से घुमने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाये। जिससे लाॅकडाउन का पूर्ण रूप से पालन कराया जा सके और इस महामारी पर नियन्त्रण पाया जा सके।
0 टिप्पणियाँ