नोएडा/ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पार्टी सपा की ओर से बुधवार को सेक्टर-11 व 12 में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी के सौजन्य से सपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष रेशपाल अवाना व महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल के नेतृत्व में सैकड़ों घरों को सैनिटाइज किया गया। सपा नेताओं ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी की नाकामी के कारण यह जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी ने अपने कंधों पर ले ली। समाजवादी पार्टी नोएडा के कहीं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस अभियान को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दिया। सपा नेता सुनील चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर जाकर के गरीब और मलिन बस्तियों में जो लोग अपना जीवन यापन करने में असमर्थ हैं, उनको जरूरत की चीजें देने का काम किया। कार्यकर्ता पूरे महानगर में विभिन्न स्थानों पर जो भी लोग लॉकडाउन होने के कारण अपना जीवन यापन करने में असमर्थ है, उनको जितना उन पर बन पा रहा है जरूरत का सामान देने का काम कर रहे हैं। अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश अनुसार कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं से अपील कि कोई भी व्यक्ति किसी मोहल्ले में वार्ड में पड़ोस में जो अपना लॉकडाउन होने के कारण जीवन की जरूरी खाने पीने की चीजें खरीदने में असमर्थ है, उनको जितना उनसे बन सके प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता बांटने का काम करें। आज संकट की घड़ी में समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार हर गरीब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के खड़ा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें और समय-समय पर अपने और लोगों के हाथों को भी सैनिटाइज करवाते हैं। जिसमें मुख्य रूप से सचिव कुलदीप शर्मा, उपाध्यक्ष दिलवर सिंह रावत, सचिव अरविंद चौहान, मंडल अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद रतूडी़ , ललित महारा, गौरव कुमार, विनेश बघेल, कुलदीप, रामकरण, कृपाल सिंह चौहान, राजपाल सिंह चौहान, विनोद शर्मा, कवित गुर्जर, रामवीर मौजूद रहे।वहीं वीर बहादुर एवं मोहम्मद अफसर की टीम ने सेक्टर-17-18 की झुग्गी बस्ती में भोजन वितरण किया। नोएडा ग्रामीण में सविता गुलाटी, सिराजुद्दीन मलिक, विक्रम गुलाटी, मोनिका चोपड़ा ने सेक्टर-45 स्थित सदरपुर में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया।
0 टिप्पणियाँ