-->

कनावनी एक्सटेंशन पार्ट बी रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से ग्राम कनावनी मैं किया गया सैनिटाइजेशन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट ।
गाजियाबाद । गाजियाबाद के कनावनी एक्सटेंशन पार्ट बी रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से ग्राम कनावनी मैं सैनिटाइजेशन किया गया। 
कोरोना कॉल जैसी महामारी को देखते हुए लोगों को कैसे निजात दिलाया जा सके इसके लिए सभी हर संभव प्रयास कर रहे हैं कोरोना के इस दूसरी लहर से लड़ने के लिए इसी बीच ग्राम कनावनी के पार्ट,B आरडब्लूए की तरफ से एक एक कर के हर गली हर घरों में सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है जिससे कि सभी लोग इस महामारी से बचा जा सकें यह पूरे ग्राम कनावनी मैं सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा फिलहाल प्रथम दिन पार्ट,यB से शुरुआत किया गया है यह पार्ट A, पार्ट B और पार्ट C में हर हफ्ते सैनिटाइजेशन किया जाएगा। 
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर का कहना है कि कोरोना काल के इस महामारी को देखते हुए हम सभी आरडब्लूए की टीम मेंबर ने यह निर्णय लेते हुए सैनिटाइजेशन का फैसला लिया और पार्ट A, पार्ट B, पार्ट C सभी में सैनिटाइजेशन का काम शुरू करवाया गया है जिसमें कि हर हफ्ते सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा और इस बीमारी से बचने के लिए सभी ग्राम कनावनी वासियों से मेरा आग्रह है कि घर पर ही रहे सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें बिना किसी काम घर से बाहर ना निकले दिन में 10 बार हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे और मास्क का प्रयोग जरूर करें इस महामारी से निपटने के लिए हर वो कार्य करे जिसे इस कोरोना जैसी महामारी से निपटा जा सके। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ