-->

एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व को निभाते हुए ब्लीचिंग पाउडर और फेस मास्क किये वितरित।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।
दादरी ।सीएसआर के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी परियोजना प्रभावित समीपवर्ती 16 गांवों हेतु हजारों मास्क और 16 क्विंटल ब्लीचिंग पाउडर वितरित किया गया।
एनटीपीसी दादरी परियोजना प्रभावित गांवों में कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए प्रभाव को रोकने के लिए एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) को निभाते हुए ब्लीचिंग पाउडर और फेस मास्क 17 मई, 2021 को वितरित किये गए।
एनटीपीसी दादरी के प्रशासनिक भवन में ग्राम प्रधानों को फेस मास्क और ब्लीचिंग पाउडर वितरण कार्यक्रम में एनजीओ प्रेरणा समिति के अध्यक्ष एवं एजीएम पी एंड एस राजीव कुमार गुप्ता और एजीएम बीई आलोक माथुर द्वारा सहयोग दिया गया। प्रेरणा समिति एनटीपीसी दादरी के कर्मचारियों द्वारा गठित एक स्वयं सेवी संस्था है जो कि समाज कल्याण और सामाजिक कार्यों में सहयोग करती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल और सब ऑफीसर सीएसआर बीरेन्द्र सिंह द्वारा वितरण हेतु फेस मास्क और ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधानों को गांवों में ग्रामवासियों को कोविड प्रोटोकॉल,कोविड अनुरूप व्यवहार के अंतर्गत डबल फेस मास्क का प्रयोग करने,सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने और अच्छी तरह से हाथ धोने के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Hand gloves kha h