-->

एसएचओ साहिबाबाद विष्णु कौशिक ने मानवता की मिशाल पेश की देर रात जरूरतमंद परिवार को पहुंचाई ऑक्सीजन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट। 
एसएचओ साहिबाबाद विष्णु कौशिक ने मानवता की मिशाल पेश की देर रात जरूरतमंद परिवार क़े घर पुलिस पीसीआर से पहुंचवाया ऑक्सीजन सिलिंडर। 
रवि भाटी ने बताया कल देर रात साहिबाबाद थाने क़े SHO विष्णु कौशिक का फोन पार्षद सरदार सिंह भाटी क़े पास आया की अभी ट्वीटर क़े माध्यम से पता चला है की एक जरूरतमंद परिवार को ऑक्सीजन सिलिंडर चाहिए। उन्होंने बताया विनीत अग्रवाल C 242 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे रहते है। दोनों पति पत्नी को कोविड है और सांस लेने मे ज्यादा परेशानी हो रही है 
उन्हें अभी रात मे ही ऑक्सीजन सिलिंडर चाहिए और उनके घर सिर्फ दो छोटी छोटी बिटिया है उनकी मदद हमी लोगो को करनी है l पार्षद ने यह सभी बाते रवि भाटी को बताई की एक परिवार को अभी रात मे ही ऑक्सीजन सिलिंडर भिजवाना है 
जबकि रात मे हमारे पास सिलिंडर भिजवाने क़े लिए आदमी नहीं थे क्योंकि सिलिंडर 45 kg का था जिसे पहुंचवाने मे 3 से 4 व्यक्तियों की जरुरत पडती है 
उसके बाद शालीमार गार्डन चौकी इंचार्ज श्रीमान पंकज शर्मा की बात इस पूरे विषय पर रवि भाटी से हुई और सब इस्पेक्टर पंकज शर्मा ने स्वम पुलिस PCR की मदद से बड़ा ऑक्सीजन सिलिंडर विनीत अग्रवाल क़े घर पर पहुँचवाया समय पर ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचने पर अग्रवाल परिवार ने फोन से ट्वीटर एवम मैसेज क़े माध्यम से SHO साहिबाबाद, चौकी इंचार्ज शालीमार गार्डन, पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा की इतनी विषम परिस्थितियों में जब हमारे आस पास क़े लोगो ने कोई मदद नहीं की और घर मे और मेरी पत्नी है। दोनों की हालत कोरोना वायरस से गंभीर है। घर मे दो छोटी बिटिया है और ऐसे समय मे आप सभी ने हमारी मदद की आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ