-->

कोविड पेशेंट की मौत के बाद हंगामा, मृतक के परिजनों ने बदसलूकी और हवाई फायरिंग का लगाया आरोप।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
मुज़फ्फरनगर। जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के बालाजी चौक के पास स्थित कोविड हार्ट केयर सेंटर पर उस समय हंगामा हो गया जब एक 85 वर्ष के बुजुर्ग कोविड पेशेंट की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक पेशेंट के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने उनके साथ मारपीट इसलिए कर दी क्योंकि उन्होंने सिर्फ इलाज के बारे में पूछा था। यही नहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि एक अस्पताल कर्मी ने दो फायरिंग भी किए हैं। पीड़ित परिजनो ने आरोप लगाया कि उनसे दो लाख रुपए भी ले लिए गए और उनके मरीज को ठीक बताते रहे। कुछ देर पहले ही बताया कि मरीज की मौत हो गई है।
वहीं,हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, नगर कोतवाल योगेश शर्मा और सिविल लाइन थाना प्रभारी उम्मेद यादव दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। हंगामे के बाद डॉक्टरों ने कुछ देर के लिए काम भी रोक दिया, जिसके बाद वहां भर्ती मरीजों के तीमारदार डॉक्टरों की खुशामद करते नजर आए। हंगामे के बाद पीपीई किट पहने एक अस्पताल कर्मी का हाथ में पिस्टल लिए हुए फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है और कुछ भी बोलने से बच रही है। वहीं, मुज़फ्फरनगर में हाथ में पिस्टल लिए पीपीई किट पहने डॉक्टर का फोटो वायरल होने के बाद जमकर आलोचना हो रही है, जनपद वासियों का कहना है कि डॉक्टरों को इस तरह का व्यवहार बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इन लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ