-->

कोविड त्रासदी से झूझते परिजनों के कष्टो को देख द्रवित हुआ युवाओं का मन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, अखिलेश तिवारी ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ ।
प्रतापगढ़ ।कोविड त्रासदी से झूझते परिजनों के कष्टो को देख द्रवित हुआ युवाओं का मन, देशभर में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देने हेतु बनाई वेबसाइट और शुरू किया कविड मुक्त भारत अभियान"
वर्तमान में जारी कोरोना संक्रमण की त्राहि से हर व्यक्ति के मन में अत्यधिक डर की स्थिति है, एवम् उस पर हॉस्पिटल में बेड्स की अनुपलब्धता , ऑक्सिजन हेतु मारामारी, अन्य मेडिकल सामग्री की कमी के बारे टीवी पर विभिन्न दृश्यों से द्रवित B.Tech 2nd year, JIIT Noida के तीन होनहार जयंत डालमिया, श्रेयस गुप्ता, और वैदिक झावर ने PSIT, Kanpur के B Tech CSE के छात्र सक्षम योगी के सहयोग से देश के लिए कुछ करने की ठानी।
इस हेतु इन युवाओं ने चर्चाकर, देश के विभन्न शहरों में उपलब्ध संसाधनों जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर/ रिफिलिंग, प्लास्मा डोनर, हॉस्पिटल बेड एवम् वींटिलेटर, को हर ज़रूरत मंद व्यक्तियों तक आसानी से पहुंचने हेतु , एक वेबसाईट covidmuktbharat.in की परिकल्पना की और नोएडा की आईटी सेक्टर की जानी मानी कंपनी इन्फ्यूज़एक्स वेंचर्स के समर्थन के साथ वेबसाइट बनाई और विभिन्न डाटा संग्रह हेतु जुट गए।
इस हेतु इन लोगो ने अपने अन्य क्लासमेट्स जो अलग अलग शहरों में रह रहे है, उनसे संपर्क किया तथा प्राप्त विभिन्न डाटा को   
अलग अलग रूप से वर्गीकृत किया, फिर उनको उस वेबसाईट पर अपलोड़ किया । साथ ही उन्होंने भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन को भी अपने साथ इस अभियान में जुड़ने का आह्वाहन किया और जिसमे सक्षम योगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एवं संस्थापक भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन, ने महत्व पूर्ण योगदान दिया और अपने अन्य संगठन के लोगों को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। जिससे सैकड़ों छात्र इस मिशन से जुड़े हुए हैं ।
साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा गया की वेबसाईट को उपयोग करने वाले भी यदि कोई जानकारी देना चाहे तो वे भी वेबसाईट पर उस सूचना को अपडेट कर सके। इस वेसाईट जानकारी हर कुछ घंटों में अपडेट होती है । युआवों का मिशन इस अभियान को देश के हर कोने तक ले जाना है जिसके लिए यह सरकार से भी इस अभियान से जुड़ने का आह्वाहन करते है। सक्षम योगी, श्रेयस गुप्ता, जयंत डालमिया, वैदिक झावर, के अलावा, कनिष्क पाण्डेय, शुभम राई, प्रकाश सिंह, अवनीश मिश्रा, समग्र सिंह, अपूर्व त्रिपाठी, शास्वत मिश्रा जो सब जेपी नोएडा 2nd year Btech cse के छात्र है, और PSIT Kanpur, 1st year ke छात्र राकेश यादव, प्रयागराज से यश प्रताप सिंह, प्रतीक श्रीवास्तव और उत्कर्ष आरोड़ा, प्रतापगढ़ से आदित्य प्रताप सिंह,मिर्जापुर से प्रियांशु दुबे,सत्यम प्रेम सिंह ने अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया है।
निसंदेह इन होनहारों का ये कृत्य देशवासियों के भलाई हेतु उठाया गया एक प्रेरणास्पद एवम् परोपकारी कार्य है। इस समय कविड मुक्त भारत अभियान से महज ४ दिनों में करीब 350 से ज़्यादा लोग जुड़ चुके हैं। आप भी इस अभियान से जुड़ने के लिए और देश को कोविद मुक्त बनाने के लिए www.covidmuktbharat.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते है।
पट्टी, प्रतापगढ़ के मूल निवासी सक्षम योगी ने कहा कि "अगर उनकी टीम को देश के नागरिक और सरकार से सहयोग मिला तो बहुत जल्द देश कोरोनावायरस से मुक्त हो जाएगा ।
कोरोना हारेगा देश जीतेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ