गाजियाबाद ।कांगेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान ने सरकार से मांग की है कि लाॅकडाउन के चलते बेरोजगार हुए गरीब मध्यमवर्गीय परिवारो को लालन-पालन के लिए आ रही परेशानीयो को ध्यान मे रखते हुए सरकार 6 माह तक बिजली मुफ्त देकर राशन के साथ साथ खरेलू जरूरी सामान मुहैया कराने की मेहरबानी करे सरकार कोविड 19 के चलते हर घर को बीमारी ने अपने घेरे मे लिए हुए है ऐसे मे गरीब और मध्यमवर्ग परिवारो के सामने अंधेरा ही अंधेरा है कहा जाए गरीब परिवार ना खाने के लिये ना ईलाज के लिए पैसे है आप अंदाजा लगा सकते है जब पैसे वालो को भी इस सरकार मे ईलाज नही मिल पा रहा है तो गरीब को कहा से ईलाज मिलेगा ऐसे मे अगर सरकार कुछ राहत दे तो कुछ दर्द हल्का हो सकता है गरीब मध्यमवर्ग परिवारो का।
0 टिप्पणियाँ