ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में आयोजित ’’उपचार’’ एप्लीकेशन की हुई लांचिंग। ग्रेटर नोएडा का मकसद है स्वास्थ्य सेवाओं को उस दरवाजे तक पहुँचाना, जहां इसकी जरूरत है। ये शब्द जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आज दिनांक मई 31,2021 को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में आयोजित ’’उपचार’’ एप्लीकेशन के लांचिंग के मौके पर कहे।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह एप्लीकेशन ऐसे बेसहारा व निर्बल लोगों के लिए तैयार कराई गई है, जिन्हें डॉक्टर के पास तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ती है और निरंतर वह लोग बीमारी से जूझते रहते हैं तथा उन्हें इलाज नहीं मिल पाता है। स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने में यह एप्लीकेशन मील का पत्थर साबित हो सकती है, क्योंकि इसके पीछे कोरोनाकाल की वह यादें हैं, जिस समय लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया और पूरे समाज ने उस समय जो कष्ट झेला व आगे न झेलना पड़े। कासना ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सहयोग से मरीजों के हित में ’’उपचार’’ एप्लीकेशन का डेवलपमेंट किया गया है।
इस एप्लीकेशन को अपने सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से हम उन मरीजों तक ले जाएंगे, जो मोबाइल चलाना नहीं जानते और जिन्हें जरूरत है फौरी उपचार की। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों की टीम इस एप्लीकेशन पर आने वाले मरीजों का डाटा अपने पास रखेगी, जो पूरी तरीके से सुरक्षित होगा तथा उन मरीजों को तत्काल चिकित्सक परामर्श उनके मोबाइल पर प्रेषित करेंगे और अगर जरूरी समझेंगे तो मरीज से फोन पर बात भी करेंगे। आने वाले समय में इस एप्लीकेशन के माध्यम से वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों का एक पैनल बना दिया गया है, जो मरीजों पर निगरानी रखेगा। साथ ही यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने भी बताया कि प्राधिकरण द्वारा तीन डॉक्टरों का एक पैनल नियुक्त किया गया है, जो मरीजों को समय-समय पर अपनी सेवाएं देगा। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने गांवों में तैनात आंगनवाड़ी व आशा बहनों के माध्यम से इस एप्लीकेशन को घर-घर तक पहुंचाए जाने हेतु आश्वस्त किया। गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने इस एप्लीकेशन की सराहना करते हुए कहा कि निश्चिततौर से इस समय पर यह एप्लीकेशन बहुत काम आएगी और भविष्य में जरूरतमंद मरीजों को लाभ उपलब्ध कराने में बेहद कारगर भी बनेगी।इस एप्लीकेशन को नासिक की एक टीम ने तैयार किया है तथा इस पर होने वाला खर्च जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह वहन करेंगे तथा एक-दो दिन में यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर आ जाएगी। फिलहाल एपीके फाइल से जोकि प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न की जा रही है, इसे इंस्टॉल किया जा सकता है। आने वाले समय में एप्पल फोन यूजर्स के लिए आईओएस वर्जन भी तैयार किया जा रहा है। अंत में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ’’इस एप्लीकेशन को जनता के हित में कारगर बनाने के लिए समय-समय पर जो भी सुझाव आते रहेंगे, वह इसमें समाहित करा दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एलवाई, मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह, एसीईओ मोनिका रानी, एसीईओ रविन्द्र सिंह, डीसीपी राजेश कुमार सिंह, जिम्स के डायरेक्टर राकेश गुप्ता, एडीशनल डीसीपी विशाल पांडे, ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया, ओएसडी सदानंद गुप्ता, जीएम प्रोजेक्ट के.के.सिंह, मेहराम सिंह, राजवीर सिंह आदि अधिकारीगण मौजूद रहे तथा राकेश राघव व संजय चैहान भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे।
0 टिप्पणियाँ