-->

स्वास्थ्य विभाग में बहाना बनाकर ड्यूटी से गायब अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
गौतम बुद्ध नगर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई का कोरोना को लेकर बड़ा निर्णय। स्वास्थ्य विभाग में बहाना बनाकर ड्यूटी से गायब अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई। ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों का तत्काल निलंबन करते हुए चार्जसीट होगी जारी सेवाएं समाप्त करने की होगी कार्यवाही। आज दिनांक मई 11/2021 को ज़ूम मीटिंग में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा यह अवगत कराने पर कि कुछ चिकित्सा कर्मी बिना बताए ड्यूटी से गायब हैं तथा अपना फ़ोन भी बंद कर रखा है। इसे जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने बहुत ही गंभीरता के साथ लिया है। उन्होंने ऐसे कर्मियों को तुरंत नोटिस देकर निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को कड़े निर्देश दिए गए कि आपदा की इस स्थिति में यदि कोई भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी ठीक से नही निभा रहा है, तो उसे तुरंत सेवा से पृथक करने का नोटिस देते हुए निलंबित किया जाए साथ ही चार्जशीट जारी करते हुए संबंधित कर्मचारी अधिकारी की सेवा समाप्ति के संबंध में भी कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिला अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान यदि कोई भी कर्मचारी अधिकारी बहाना बनाकर अपनी ड्यूटी से गायब रहेंगे उनके विरूद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ