-->

ग्रामीण क्षेत्र में जो मरीज ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं, उनके लिए रबूपुरा स्थित प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र बनेगा सहारा।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
ग्रेटर नोएडा। ग्रामीण क्षेत्र में जो मरीज ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं, उनके लिए रबूपुरा स्थित प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र सहारा बनेगा। 
उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह नेदिनाँक मई 24, 2021 को कस्बा रबूपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराये तथा इसे जनता को समर्पित करते समय कहे। 
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया जैसा कि जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा बिलासपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आरंभ कराया गया है। उसी दिशा में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की बेहतरी के लिए रबूपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी आज जनसुविधा के लिए समर्पित कर दिया गया है। आगे भी ग्रामीण क्षेत्र के अनेकों स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली को दुरुस्त किए जाने के प्रयास जारी रहेंगे। अस्पताल को 5 सेमी पाउडर बेड ग्रेटर नोएडा स्थित जीआर हॉस्पिटल के सौजन्य से प्राप्त हुए हैं तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहयोग से मिले हैं। अब हम यहां ऐसे मरीजों की सेवा कर सकते हैं, जो ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए इधर उधर भटकते हैं तथा यहां मरीजों को प्राथमिक उपचार दिए जाने की समस्त सुविधाएं उपलब्ध है और अगर हम देखेंगे की मरीज की हालत सीरियस है तो हम फौरन एंबुलेंस के माध्यम से उसे उच्चस्तरीय इलाज हेतु जनपद के अस्पतालों में भेज देंगे।
अस्पताल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा तथा महासचिव डॉक्टर मोहिता शर्मा एंव रबूपुरा के मंडल अध्यक्ष उदयवीर सिंह भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ