-->

आर्य बन्धु सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल ईकला में होगा निःशुल्क कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।
गाजियाबाद । ज्ञानेन्द्र सिंह आर्य महा प्रबन्धक आर्य बन्धु सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल ने बताया कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 31 मई ,01 जून ,व 2 जून 2021 को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आपके अपने प्रिय स्कूल, आर्य बन्धु सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल पेरिफेरल एक्सप्रेस वे, गाँव इकला, वेवसिटी, गाजियाबाद में कोरोना निवारण वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है ।
वेक्सिनेशन पूर्णतया निशुल्क है, यह कैम्प केवल 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगो के लिए ही है। इस कैम्प में किसी भी दशा में 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के व्यक्ति को वैक्सीन लगाना सम्भव नही हो सकेगा ।
वैक्सीन लगवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा ,बिना आधार कार्ड के वैक्सीन नही लगाई जा सकेगी एवं यथासंभव किसी एक व्यक्ति को अपने साथ अवश्य लाएं । और कहा कि क्षेत्र में 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन हो कोई भी व्यक्ति असुरक्षित ना रहे यह हम सब की जुम्मेदारी है ।सामाजिक सदभाव के पथ पर , आओ हम साथ चलें ।।
दो गज की दूरी ।
मास्क है जरूरी ।सम्पर्क करे ज्ञानेन्द्र सिंह आर्य महा प्रबन्धक, ओमेन्द्र आर्य  प्रधानाचार्य, देवेंद्र आर्य  उपाध्यक्ष, सतेन्द्र आर्य  कोषाध्यक्ष सम्पर्क :09711181074 , 09818208141


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ