-->

चार अंतरराज्यीय बैट्री चोर गिरफ्तार

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
मुज़फ्फरनगर। कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारी के चलते बुढ़ाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हासिल की जब उन्होंने बाय वाला चौकी के पास से चैकिंग के दौरान अंतरराज्य बैट्री चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए। इसके अलावा पुलिस के द्वारा अपराधियो से अवैध असलाह सहित चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया। कोरोना काल मे भी थाना बुढ़ाना के थानाप्रभारी मगन वीर सिंह गिल अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखे हए हैं। कोरोना महामारी के बीच सभी काम काज बंद होने के चलते क्षेत्र में सक्रिय शातिर चोर गिरोह के सदस्य चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि थाना बुढ़ाना पुलिस ने सूचना के आधार पर क्षेत्र के बडकता तिराहा कुरथल के पास बायवाला चौकी के पास से चैकिंग के दौरान शातिर चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, इसके अलावा पुलिस ने चोरो के पास से अवैध असलाह सहित चोरी के सामान को भी बरामद कर किया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अपराधियों ने जावेद उर्फ नावेद पुत्र इलियास निवासी लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, शोएब उर्फ अण्डा पुत्र नाजिम निवासी गली नंबर सात मजीद नगर लिसाडी गेट जनपद मेरठ, फैजान पुत्र महमूद निवासी नई कालोनी मजीद नगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, शाजिद पुत्र साबिर निवासी मौ0 सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना जनपद मुज़फ्फरनगर बताया। पुलिस ने चोरो के पास से चोरी की सैंट्रो कार सफेद रंग की,146 मोबाइल टॉवर की बैट्री सेल, चार साधारण बैटरे एवं दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मस्कट एक खोखा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक चाकू बरामद किए गए। लॉक डाउन में पुलिस प्रशासन के व्यस्त होने के कारण क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने व खुलेआम घूमने के लिए सक्रिय हो गया था। बता दें कि अंतरराज्य चोर गिरोह के सदस्य बुढ़ाना थाना के थानाध्यक्ष मगन वीर सिंह की वीर गाथाओं से भली भाँति परिचित नही थे, जिस कारण क्षेत्र में अपना सिक्का जमाने मे लगे हुए थे। बुढ़ाना थानाध्यक्ष मगन वीर सिंह इलाका कोई भी हो लेकिन धमाका हमारा ही होगा कि तर्ज पर अपने काम को अंजाम देकर रहते हैं। बुढ़ाना थाना अध्यक्ष मगन वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से अवैध असलाह सहित चोरी किये गए सामान भी बरामद कर लिए गए हैं। उक्त चारो शातिर चोरो पर थाना बुढ़ाना में करीब आधा दर्जन मामले पंजीकृत हैं। पुलिस गिरफ्त में सभी चोर शातिर किस्म के हैं जिनकी आपराधिक इतिहास के बारे में छान बीन की जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ