-->

पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी जयपाल सिंह का नोएडा अस्पताल में हुआ निधन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर ।
नोएडा ।भारतीय जनता पार्टी और गुर्जर समाज के क़द्दावर नेता पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी जयपाल सिंह का आज नोएडा के मेट्रो अस्पताल में दुःखद निधन ,मा० कल्याण सिंह, स्व: रामप्रकाश गुप्त , मायावती जी एवं मा० राजनाथ सिंह के साथ उनके मंत्रिमंडल में रहे । प्रदेश में मंत्री पद पर रहते दर्जनों सराहनीय कार्य कराए। मंत्री जी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव खरखोदा के लालपुर गांव में उनके फार्म हाउस पर आज शाम 5:00 बजे किया जाएगा
हे। गौरतलब है कि चौधरी जयपाल सिंह का राजनीतिक सफर कांग्रेस पार्टी से शुरू हुआ रामचंद्र विकल के साथ राजनीतिक पार्टी आरंभ कर पहला इलेक्शन कांग्रेस पार्टी से सन 1977 में लड़ा उसके बाद 1993 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर 1993 में प्रथम बार विधायक बने तथा 1997 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री बने चौधरी जयपाल सिंह सामाजिक रुप से गुर्जर महासभा से जुड़े रहे जो चौधरी जयपाल सिंह अन्ना पीके पाटील पुणे चौधरी आदि के साथ रहकर पूरे देश में गुर्जर समाज के लिए कार्य किया सामाजिक वर्कर के रूप में जम्मू कश्मीर से लेकर हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली,पंजाब समेत अन्य राज्यों में अभी तक भी जागृति के लिए कार्य किया। उनके निधन से गुर्जर समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ