-->

चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी नीरज कुमार अत्री ने कांटे दर्जनों चालान

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।
गाजियाबाद ।गाजियाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र मैं आज करोना महामारी को देखते हुए पुलिस ने दर्जनों चालान काटे और लोगों को आगे से बेवजह घूमते और बिना मास्क के पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही करने की भी हिदायत दी आपको बताते चलें की चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र मैं हर सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगता है फिलहाल में कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने सभी बाजारों को ना लगाने के आदेश दिए हुए हैं बावजूद इसके कुछ लोग फल सब्जी की ठेली लेकर बाजार में पहुंचे तो पुलिस ने इन पर अपनी कलम का चाबुक चलाना शुरु कर दिया वही चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी नीरज कुमार अत्री ने बताया कि सरकार के दिए हुए दिशा निर्देश अनुसार सभी फल और सब्जी वालों को 11:00 बजें तक का समय सुनिश्चित किया हुआ है बावजूद इसके यह लोग श्याम को भी बाजार लगाने के लिए पहुंचे तो हमें फोन के माध्यम से बाजार लगने की सूचना प्राप्त हुई थी हमने कोविड-19 का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कई दर्जन चालान किए हैं और लोगों को आगे के लिए हिदायत देकर छोड़ दिया है इस मौके पर हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार ,कॉन्स्टेबल भूपेंद्र ,मौजूद रहे और चालान के साथ-साथ जो लोग समझाने के बाद भी नहीं मान रहे थे उनके कांटे जब कर माल खाने में जमा कराने की कार्यवाही की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
rohitparjapati234@gamil.com