-->

कोरोना से बचाव के लिए साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक ग्रुप ने उपयोगी उपकरण स्टीमर और मास्क का किया वितरण।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
कोरोना से बचाव के लिए साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक ग्रुप ने सोसाइटी के सिक्योरिटी, होउसेकीपीमग ,और मेंटनेस डिपार्टमेंट को किया कोरोना काल में उपयोगी उपकरण स्टीमर और मास्क का वितरण। 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट का साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सहायता ग्रुप पिछले वर्ष से ही लगतार किसी न किसी की मदद करता आ रहा है इसी क्रम में एक एक बार फिर ये कोरोना काल में मदद के लिए आगे आया 
ग्रुप के सदस्य अंकित और गौरव ने कहा कि इस समय कोरोना टाइम में हर एक को अपनी सेहत का ख्याल रखने की जरूरत है , हमारे आसपास जो भी लोग काम करते है उनका भी स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है यही सोच कर इस बार हमने उपयोगी उपकरण स्टीमर और कुछ मास्क बितरण किये है 
रंजीत सिंह और अनिता प्रजापति ने कहा कि कोरोना में स्टीमर कितना काम आता है ये हम सबको पता है। और दिन भर ये सेक्युरिटी,होउसकीपिंग, मैन्टेनस वाले यही 6थ एवेनुए रहते है ,स्टीमर होने पर किसी भी टाइम उसका इस्तेमाल कर सकते है और कोरोना से बचाव कर सकते है ,ये बात ग्रुप के अन्य संदस्यो को भी काफी पसंद आई और कुछ रेजिडेंट ने भी आर्थिक सहयोग किया। 
उन्होंने बताया सब 8 टावर्स ,मैन गेट, हाउस कीपिंग,और मैन्टेनस सभी डिपार्टमेंट को स्टीमर और मास्क दिए गए है ,साथ ही स्टीमर को कैसे इतेमाल करके साफ़ करके रखना है ये भी उनको बताया गया 
अन्य संदस्यो सरोज शर्मा ,आर डी शर्मा,अमरजीत,आदि का भी कहना है कि ये समय सावधानी से चलने का है हमारे आसपास और संपर्क में आने वाले लोग अगर ठीक रहेंगे तो बाकी सब भी ठीक रहेंगे, इन स्टीमर को कोई निवासी भी आते जाते इस्तेमाल कर सकता है 
ग्रुप के साथ मान, गौरव गुप्ता, मंजुल,आरती,सीमा ,शवेता अन्य सदस्यों ने कहा कि हमारा ग्रुप साथी हाथ बढ़ाना आगे भी ऐसे ही सामाजिक सहायता के कार्य करता रहेगा, मौके पर रंजीत सिंह,अनिता प्रजापति, 6थ एवेन्यू के एफ.एम ,राम कुमार मौर्य , एस.ओ अनिल शर्मा, त्रिभुवन मौजुद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ