फिटनेश मॉडल से कोरोना योद्धा बने वैभव शर्मा ने की निस्वार्थ लोगो की सेवा ऑक्सिजन दिलवाकर बचाई कई लोगो की जान।
दिल्ली। अभी तक आपने फिटनेश मॉडल को जिम करते बॉडी बिल्डिंग के शो करते हुए देखा होगा लेकिन इस कोरोना महामारी में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे ऐसे फिटनेश मॉडल को आप आज जानेंगे जोकी जिम में तो गुरु है ही साथ ही इस महामारी में नॉएडा और गाजियाबाद के लोगो की जान भी बचा रहा है लगातार लोगो से सम्पर्क बनाकर लोगो की मदद कर रहे वैभव शर्मा एक जिम ट्रेनर है और पिछले कई वर्षो से इस लाइन में है वैभव ने गाजियाबाद के टॉप 10 कॉलिजो में शुमार एबीइएस इंजिनीरिंग कॉलिज से बीटेक किया कॉलिज लाइफ से ही बॉडी बिल्डिंग का शोक लगा था और थोड़े दिन जॉब के साथ साथ जिम करना शुरू कर दिया समय बीत और जॉब के साथ साथ पार्ट टाइम में पर्सनल ट्रेनर बन लोगो को टेनिंग देने लगे। वैभव शर्मा ने उसमे अच्छा मुकाम हासिल किया और मिस्टर यूपी,और मिस्टर साऊथ इंडिया भी रहे उस दौरान कई बड़े अवार्ड भी हासिल किए और हेल्थ एन्ड फिटनेश के पुरुस्कारों से भी नवाजा गया। और फिर गाजियाबाद छोड़ नॉएडा में शिफ्ट हुए जहा उन्होंने एक एक कर अपनी महनत से दो नए जिम लगा लिए जिम करीब में 300-500 युवा ट्रेनिंग करते है। आजकल वैभव लोगो को जिम तो करवा ही रहे है साथ साथ लोगो की जान भी बचा रहे है देश में मच रहे हाहाकार कोरोना काल में भारी ऑक्सीजन की कमी से तड़प रहे लोगो को ऑक्सीजन का अरेंजमेन्ट कर जरूरतमन्दों तक पंहुचा रहे है साथ ही साथ नोएडा दिल्ली गाजियाबाद के तमाम हॉस्पिटलों में सम्पर्क साध कर लोगो को भर्ती भी करवा रहे है अब इस महामारी में इतनी भी मदद बहुत होती है। ठीक हुए लोग वैभव को धन्यवाद करते और दुआ भी देते है।
1 टिप्पणियाँ