ग्रेटर नोएडा। शहर के गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में गत सोमवार-मंगलवार को कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘दक्ष-२०२१‘ का आयोजन हुआ। कॉलेज में हर साल होने वाले इस वार्षिकोत्सव में अनेक प्रकार के कार्यक्रम होते है। इस बार करोना महामारी के कारण इसे ऑनलाइन माध्यम से करवाया गया। सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक डॉ. बृजेश सिंह एवं कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. विष्णु शर्मा द्वारा की गई। इस दौरान सरस्वती मंत्र, प्रेणादयी कविताएं और संगीत की मधुर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर डॉ. रितेश श्रीवास्तव, डॉ. इंदरप्रीत कौर, श्रीमती अनिका भारद्वाज एवं प्रो. राजीव नाथ विशेष अतिथि रहे। वार्षिकोत्सव के पहले दिन थॉटबोट प्रश्नोत्तरी, पोस्टर डिजाइन, पीप द पिक्चर क्विज़, कोविड कैटेस्ट्रोफ लेख लेखन, फ्रैग गेमिंग इवेंट की धूम रही वही दूसरे दिन पिच आ थान, जश्न ए हुनर टैलेंट हंट, स्कैवेंजर हंट खेल, डिग इट डीप प्रश्नोत्तरी और स्क्रिबल जैसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कोरोना महामारी से निपटने के अभियान मे कंप्यूटर साइंस विभाग ने 'दक्ष-२०२१' में 'कोविड केयर फंड' की भी स्थापना की जिसमे शिक्षको एवं बच्चों ने अपना आर्थिक सहयोग दिया व कुल संकलित राशि का दान किया गया।
0 टिप्पणियाँ