-->

कोरोना से एक ही गाँव में दर्जनों गांववासी संक्रमित।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, अखिलेश तिवारी ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ ।
कोरोना से एक ही गाँव में 5 की मौत, दर्जनों गांववासी संक्रमित। 
प्रतापगढ़। तेजी के साथ गांवों की ओर अपना पैर पसार रहे करोना महामारी से एक ही गाँव में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें चार महिलाओं हैं। एक पुरुष की मौत बेली अस्पताल (प्रयागराज) में हुई है। दर्जनों से अधिक लोग संक्रमित हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग कानों में तेल डाले हुए है। गांव में अभी तक कोई संक्रमण रोकने के प्रभावी कदम नहीं उठाए जा सके हैं। 
बता दें कि नगर पंचायत रानीगंज के अधीन ग्राम सभा सण्डीला आता है। इस ग्राम सभा में अब तकपांच लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वालों में लालजी पांडेय की पत्नी 64 वर्ष, राधेश्याम पांडेय की पत्नी 62 वर्ष, आशा यादव 45 वर्ष, लवकेश शर्मा 50वर्ष तथा राम सजीवन सरोज की पत्नी 52 वर्ष शामिल हैं। इसके अलावा दर्जनों से अधिक लोग बीमार हैं। पीड़ितों का इलाज प्राइवेट डाक्टरों के द्वारा किया जा रहा है। झोलाछाप डाक्टरों के यहाँ बीमार लोगों की लाइनें लगी हुई हैं। लवकेश ने तो बेली में इलाज के दौरान दम तोड़ा। इतने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग इनकी नोटिस नहीं ले रहा है। सूत्र बताते हैं कि गौरा केन्द्र द्वारा इनके नोट न कराने पर बल दे रहे हैं। इस प्रकार विभाग इन्हें नोट कर जनमत मोल नहीं लेना चाहता। सरकारी महकमा चुप्पी साधे हुए है। दूसरी ओर इस महामारी के नित्य शिकार हो रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ