-->

विधायक जेवर ने जनपद गौतमबुद्धनगर में स्थित लगभग 77 औद्योगिक इकाइयों से मागी मद्द।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर कोरोनाकाल में गौतमबुद्धनगर की जेवर विधानसभा के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाए जाने की दिशा में भरसक प्रयास कर रहे हैं । अब विधायक जेवर ने जनपद गौतमबुद्धनगर में स्थित लगभग 77 औद्योगिक इकाइयों से भी मद्द मांगी है । जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने जनपद गौतमबुद्धनगर की उन सभी औद्योगिक इकाइयों को अपने द्वारा भेजे गए एक ईमेल संदेश में कहा है कि सभी औद्योगिक इकाईयां , जो पूरी दुनिया में क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं , उनसे अपील की है कि कॉरपोरेट सोशल फंड का अधिकांश हिस्सा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए खर्च करें । उनका आशय केवल इतना है कि इस महामारी ने जिस तरीके से एक चैलेंज पूरी मानव जाति को दिया है , उस चैलेंज को स्वीकार करते हुए हमें भविष्य की योजनाओं को अभी से अंजाम देना होगा और इतना बड़ा कार्य सभी के सहयोग से ही किया जा सकता है । जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जेवर में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और यहां स्थापित होने वाले बड़े , बड़े अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट आने से पूर्व ही इस क्षेत्र का हेल्थ सिस्टम इतना मजबूत और सक्षम हो कि किसी भी स्थिति का डटकर मुकाबला किया जा सके । उन्होंने बताया कि जनपद में स्थापित सैमसंग , एलजी , ओप्पो , विवो , हायर , हौंडा कार कंपनी व यामाहा जैसी लगभग 6 दर्जन कंपनियों को ईमेल के माध्यम से मद्द किए जाने का आग्रह किया गया है । कुछ कंपनियों से दूरभाष पर भी वार्ता हुई है , जिन्होंने इस अपील को स्वीकार करते हुए मद्द किए जाने का पूर्ण आश्वासन दिया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ