गाजियाबाद:कोविड-19 की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुये कोविड की तैयारियों के सम्बन्ध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सभागार में कोविड-19 के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी की अध्यक्षता में बैठक हुयी संपन्न।
बैठक में नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। कोविड-19 के नोडल अधिकारी ने संयुक्त चिकित्सालय, संजय नगर गाजियाबाद का भी किया भ्रमण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
गाजियाबाद मई,05, 2021 बढ़ते कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुये कोविड-19 के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी के द्वारा कोविड-19 की दूसरी लहर पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से कोविड की तैयारियों के सम्बन्ध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आपसी सांमजस्य स्थापित करते हुये अपने अपने कार्यो को करना होगा ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकें और जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सकें। नोडल अधिकारी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा करते हुये दवाईयों के वितरण के सम्बन्ध में निर्देश देते हुये कह कि प्रतिदिन कम से कम 3 से 5 हजार दवाई की किटों का वितरण कराया जाये। इस के लिए रेपिड रेस्पांस टीमों की संख्या बढाई जायें। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो सिम्टोमेटिक अथवा जिनका एन्टीजन टैस्ट पोजिटिव आया है उन्हें इन दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। यह वितरण सिविल डिफेन्स वालंटियर, सैम्पलिंग बूथों, गाँवों में निगरानी समितियों, नगर निगम के पार्षदों इत्यादि माध्यमों से किया जाना है। इससे कोविड के केसों को शुरूआती स्तर पर ही समाप्त किया जा सकेगा एवं अस्पतालों पर मरीजों का दबाव कम किया जा सकेगा। शासन की मंशा के अनुरूप 5 मई से 9 मई तक आशाएँ घर-घर जाकर कोविड़ के सिम्टम होने पर लोगों को दवाईयों की किट का वितरण करेंगी।
नोडल अधिकारी ने आॅक्सीजन प्लांट्स व कन्सनट्रेटर्स के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि जनपद गाजियाबाद के लिए सी0एस0आर0 के माध्यम से आॅक्सीजन प्लांट्स/कन्सनटेªटर्स की डिमांड की गयी है। जनपद के विधायक सुनील शर्मा द्वारा प्रशासन को पत्र लिखकर रू0 30 लाख तक के आॅक्सीजन कन्सनट्रेटर्स के लिए फंड उपलब्ध कराने की सहमति दी है। अस्पतालों को उनके यहाँ बैडस की संख्या के अनुपात में आॅक्सीजन उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने सभी अस्पताल को निर्देश देते हुये कहा कि अपनी प्रतिदिन की आॅक्सीजन डिमांड कम से कम 4 घंटे पहले एडवांस में भेज दिया करें जिससे की अन्तिम समय में अफरातफरी/पैनिक का माहौल न बने।
उन्होंने बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि कन्ट्रोल रूम को बराबर प्रतिदिन सूचना उपलब्ध करायी जाये कि कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन कितने एडमिशन विभिन्न अस्पतालों में कराये जा रहे हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मिथलेश को निर्देशित किया गया कि वे यह सूचना उपलब्ध करायंे कि 50 बैड से अधिक क्षमता वाले किस अस्पताल ने आॅक्सीजन कन्सनट्रेटर्स/प्लांट लगा दिये हैं एवं जिन्हांेने नहीं लगाये हंै वे कब तक लगाकर उन्हें क्रियाशील कर देगें। जिला सर्विलांस अधिकारी डा0 आर0के0गुप्ता को निर्देशित किया गया कि वे यह सुनिश्चित करायेगें कि किसी भी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी के सकारात्मक एन्टीजन की रिपोर्ट उनके हस्ताक्षर से ही जारी हो, जिससे कि फेक कोविड पोजिटिव की रिपोर्ट न बनायी जा सके एवं स्टाफ की कोई कमी जनपद में न हो। जनपद में दो नये सी0एच0सी0 लोनी एवं मुरादनगर को भी कोविड सेन्टर्स के रूप में तैयार किया जा रहा है। जनपद में आ रहे आॅक्सीजन कन्सनट्रेटर्स को ई0एस0आई0 मोदीनगर एवं साहिबाबाद में उपलब्ध कराया जायेगा एवं उन्हं नान आॅक्सीजन बैडस पर लगवाया जाये, जिससे की वहाँ पर आॅक्सीजन कन्सनट्रेटर्स पर आधारित नये बैड्स की संख्या बढायी जा सके। कोविड-19 के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी के द्वारा बैठक के बाद संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद का स्थलीय भ्रमण किया गया और वहाँ पर दवाईयों की किटों को बनाये जाने की प्रक्रिया का भौतिक सत्यापन किया गया। सी0एम0ओ0 गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल अतिरिक्त स्टाफ लगाकर अधिक से अधिक संख्या में किटों को तैयार कराया जाना सुनिश्चित करंे। भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी के साथ प्रभारी जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल भी मौजूद रही। इस महत्वपूर्ण आयोजित बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, नगर आयुक्त गााजियाबाद व अपर जिलाधिकारी (नगर) तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ