फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की विशेष रिपोर्ट। फोटो। पथिक विचार केंद्र के संयोजक राजकुमार भाटी द्वारा दिनांक 27/3/2021 को नितिन भाटी को गांव चक्रसेनपुर दादरी को ग्राम अध्यक्ष पद का मनोनयन पत्र सौपते हुए।
ग्रेटर नोएडा। राजकुमार भाटी संयोजक पथिक विचार केंद्र ने जिला गौतमबुद्धनगर निवासीयों से पथिक विचार केंद्र से जुडने की अपील कीऔर और अपील करते हुए कहा कि पथिक विचार केंद्र का प्रारंभ एक वर्ष पूर्व मई 2020 में इस सोच के साथ किया गया था कि हमें जिला गौतम बुद्ध नगर की पांच सबसे प्रमुख समस्याओं को चिन्हित कर उनके हल के लिए संघर्ष शुरू करना है l उस समय देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा था और घरों से निकलना व मीटिंग, धरने, प्रदर्शन आदि करना संभव नहीं था l तय हुआ कि स्थिति सामान्य होने तक सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए गांव-गांव, कॉलोनी-कॉलोनी, और सेक्टर-सेक्टर में पथिक विचार केंद्रों की स्थापना कर ली जाय l प्रत्येक इकाई में एक अध्यक्ष और 10 सदस्य शामिल करने थे l
मेरे द्वारा फेसबुक पर की गई अपील पर ही करीब 300 लोगों ने इकाई गठित करने की जिम्मेदारी ली l इस बीच हमने तीन चार मीटिंगें भी कीं l आज स्थिति यह है कि पथिक विचार केंद्र की करीब 100 इकाइयां सफलतापूर्वक गठित हो गई हैं l इतनी ही गठन की प्रक्रिया में हैं l और बाकी के लिए हम प्रयासरत हैं l
सभी को उम्मीद थी कि 2021 आते-आते कोरोना का संकट समाप्त हो जाएगा l हमारा इरादा फरवरी-मार्च 2021 में अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर एक विशाल प्रदर्शन करने का था l किंतु उम्मीद के अनुरूप परिस्थिति में सुधार नहीं हुआ और मार्च 2021 में कोरोना की दूसरी लहर ने हालात पहले से भी बदतर कर दिए l हालात एक दिन जरूर सुधरेंगे और स्थतियां सामान्य होंगी l तब हम बड़ी ताकत के साथ एकदम धरातल पर उतरेंगे और शासन प्रशासन को अपनी मांगे पूरी करने के लिए विवश कर देंगे l तब तक हमें फोन, व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्क का सदुपयोग करते हुए पथिक विचार केंद्र की 500 इकाइयां गठित करने के लक्ष्य को पूरा करना है l हमारी मांगे ये होंगी :- 1.जिले के सभी स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में स्थानीय मूल निवासियों के लिए 25% सीटें आरक्षित की जाएं l
2.जिले में स्थापित सभी उद्योगों में 50% नौकरियां स्थानीय मूल निवासियों के लिए आरक्षित की जाएं l
3.जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों में गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए 25% का आरक्षण हो l
4.थाना, तहसील, कलेक्ट्रेट, प्राधिकरण और सभी सरकारी कार्यालयों में सम्मानपूर्वक सुनवाई हो और रिश्वतखोरी बंद हो l
5.नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों के सभी सेक्टरों, गांवों और कॉलोनियों में निर्वाचित बोर्ड, पंचायत अथवा नगरपालिका की व्यवस्था हो और निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र का विकास करने की शक्ति हो l
इन्हें संक्षेप में हम कह सकते हैं:-
1. पढ़ाई, 2.कमाई, 3.दवाई, 4.सुनवाई और 5.रहनुमाई । मुझे विश्वास है कि आप इस मुहिम से सहमत होंगे l कृपया हां या ना में उत्तर अवश्य दें l यह भी बताएं कि 500 इकाई का लक्ष्य पूरा करने में आप क्या सहयोग करेंगे l
0 टिप्पणियाँ