गाजियाबाद । जनपद में लगभग 500 उभयलिंगी ट्रांसजेण्डडर है, जो जनपद के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में निवास कर रहे है। उनके संख्या के आधार पर लगभग 15 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गये है जो गाजियाबाद, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर आदि शहरी क्षेत्र में है। सामान्यतया उपरोक्त जनसमूह जनसामान्य से अलग निवास करते है। कोविड -19 महामारी के समय इस समूह की कठिनाईयों एवं उनकी विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं एवं कोविड -19 से बचाव के लिए प्रयास किये जा रहे है। इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा मुरादनगर में रहने वाले उभयलिंगी ट्रांसजेण्डर के निवास पर जाकर मुलाकात कर कोविड -19 से बचाव के लिए मेडिसिन किट का वितरण एवं टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें राशन पैकेट उपलब्ध कराये गये। साथ ही जनपद के अन्य हॉटस्पॉट पर उभयलिंगी ट्रांसजेण्डर से सम्पर्क कर कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए मेडिसिन किट का वितरण, टीकाकरण के लिए प्रोत्साहन एवं उनकी अन्य समस्याओं के निवारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा गैर सरकारी संस्थानों के सहयोग से अभियान चलाकर प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 22 मई 2021 को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एम० एम० जी० जिला चिकित्सालय के ए0 आर0 टी0 सेन्टर का निरीक्षण करते हुये मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया तथा यह निर्देश दिये गये है कि चिकित्सा के उभयलिंगी समूह के सदस्यों के आने पर उनमें कोविड -19 लक्षण होने पर निःशुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाये तथा उनकी जांच कर यथा योग्य चिकित्सा उपलब्ध कराई जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उभयलिंगी ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों से आवाहन किया है कि यदि कोविड -19 से सम्बन्धित लक्षण पाये जाते है तो संयुक्त चिकित्सालय , संजय नगर सै0-23 अथवा नजदीकी केन्द्र में कोविड -19 का परीक्षण कराकर धनात्मक पाये जाने पर एम0 एम0 जी0 जिला चिकित्सालय के ए0 आर0 टी0 सेन्टर में डॉ0 शील मो0-9971300322 से सम्पर्क कर कोरोना से बचाव के लिए कोविड -19 मेडिकल किट एवं परामर्श प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार 45 व उससे अधिक आयु के उक्तानुसार व्यक्तियों को नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों में कोविड -19 से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा सराय नजर अली क्षेत्र में आवासित उभयलिंगी व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनका हाल - चाल लिया गया एवं उन्हें कोविड -19 मेडिकल किट एवं खाद्यान्न वितरण किया गया। उक्त के अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा उभयलिंगी ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों की समस्याओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा डेडीकेटिड टेलीफोन नम्बर 0120-2821064 उपलब्ध कराया गया है। जिस पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है । इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पांडेय सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ