गौतम बुद्ध नगर:-राष्ट्रव्यापी महामारी कोविड-19 से जुड़े मामलों में भारी वृद्धि को देखते हुए एनटीपीसी के शीर्ष प्रबंधन द्वारा वायरस के प्रसार से लड़ने के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं।एनटीपीसी अपने सभी 7 अस्पतालों की क्षमताओं में विस्तार कर रहा है। एनटीपीसी का मेडिकल सेल देश भर में सुपरस्पेशियेलिटी अस्पतालों के साथ लगातार संपर्क में हैं और वर्तमान संकट के बीच गंभीर रोगियों के अस्पताल में दाखिले और उनकी बेहतर देखभाल को सक्षम करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है। एनटीपीसी स्टेशन और परियोजना स्थल महत्वपूर्ण मामलों में प्राथमिकता के आधार पर गंभीर रोगियों को एयरलिफ्ट प्रदान करके अपने कर्मचारियों की सहायता कर रहे है।कर्मचारियों की सहायता के लिए केन्द्रीय कार्यालय द्वारा भी कोविड केयर प्रबंधन के लिए एक 24x7 कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है|कोविड केयर प्रबंधन के बारे में एनटीपीसी के शीर्ष प्रबंधन के साथ एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा नियमित रुप से समन्वय रखते हुए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है जिससे कोविड प्रभावित कर्मचारियों और उनके परिजनों की सहायता की जा सके। एनटीपीसी दादरी में समूह महाप्रबंधक की अध्यक्षता में गठित एक उच्चस्तरीय समिति स्टीयरिंग कमेटी द्वारा कोविड केयर व्यवस्थाओं के प्रबंधन की नियमित समीक्षा की जाती है।कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए एनटीपीसी दादरी में टाउनशिप में कोविड कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है। यह कन्ट्रोल रुम उन कोविड प्रभावित लोगों की आवश्यकताओं और सहायता के लिए स्थापित किया है जो टाउनशिप में होम आइसोलेशन में है। एनटीपीसी कर्मचारियों की देख रेख में यह कन्ट्रोल रुम प्रातः 8 बजे से रात के 8 बजे तक होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड प्रभावित लोगों के घरों में टाउनशिप स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से उनकी दवाइयों, राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी व्यवस्था को सुचारु रुप से रखने में मदद कर रहा है।एनटीपीसी दादरी में कोविड केयर सुविधाओं के अंतर्गत अस्पताल, मानव संसाधन विभाग,नगर प्रशासन विभाग एवं कोविड केयर प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोविड प्रभावित कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर रहने की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है। एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा कोविड प्रभावित कर्मचारियों के लिए बेड की उपलब्धता और ऑक्सिजन की व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।इस संबंध में एनटीपीसी दादरी में कार्यरत डीजीएम एफजीडी अब्दुस सलाम के प्रयास सराहनीय हैं जिन्होंने बीएचईएल, हरिद्वार जाकर मेडिकल ऑक्सिजन की आपूर्ति की व्यवस्था के लिए कुशल समन्वय किया वह भी तब जब कि उनके परिवार में भी कोविड से दुखद घटना घटी।इसके बाद भी उन्होंने अपने कर्तव्यों को जारी रख महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन किया।विद्युतनगर टाऊनशिप में कोविड केयर व्यवस्थाओं के उचित संचालन और प्रबंधन के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें आपस में समन्वय रखकर कोविड प्रभावितों एवं उनके परिजनों के साथ कुशल समन्वय रखकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर उनकी ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, भोजन आदि की आवश्यकताओं को पूरी करने में यथासंभव सहयोग प्रदान कर रही हैं। कोविड-19 के प्रकोप के अंतर्गत पावर प्लांट में विद्युत उत्पादन में हमारे इंजीनियर कोरोना योद्धाओं के रुप में समर्पित भाव से कार्य में जुटे हैं। कोविड-19 प्रबंधन के अंतर्गत एनटीपीसी अस्पताल का कर्मचारियों एवं अन्य सहयोगी संस्थओं के कान्ट्रेक्ट वर्कर्स की कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में भी बहुमूल्य योगदान दिया जा रहा है।सीएचसी, दादरी द्वारा एनटीपीसी दादरी अस्पताल में चल रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 1988 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा आपरेशन विभाग को मास्क और फेस शील्ड उपलब्ध कराये गये हैं। कोविड केयर व्यवस्थाओं की समीक्षा नियमित रुप से स्टीयरिंग कमेटी द्वारा की जाती है।कोविड महामारी के दौरान एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत ज़िला गौतम बुद्ध नगर प्रशासन को हमेशा ही यथासंभव सहयोग दिया जाता रहा है।इस बार भी एनटीपीसी दादरी ने जिला प्रशासन को खाली गैस सिलिंडर वापसी आधार पर उपलब्ध कराए गए जिन्हें कोविड से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं में प्रयोग में लाया जा रहा है।अपने सीएसआर के अंर्तगत समीपवर्ती गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी करवाया जा रहा है और ग्रामवासियों को कोविड से बचाव करने के उपाय अपनाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों और विद्युतनगरवासियों को कोविड प्रोटोकॉल के अंर्तगत आवश्यक रूप से मास्क लगाने,सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने और अच्छी तरह हाथ धोने के बारे में नियमित रूप से पब्लिक एड्रेस सिस्टम और अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। एनटीपीसी दादरी द्वारा समर्पित भाव से लागू किये गए प्रयासों से न सिर्फ लोगों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि कोरोना पर विजय प्राप्त करने में भी सफलता हासिल होगी।
0 टिप्पणियाँ