दनकौर - केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के नस्टीकरण हेतु दुनिया के सबसे बड़े मुफ़्त टीकाकरण का शुभारंभ सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के प्रतिनिधि सोनू वर्मा ने फ़ीता काटकर किया।
मौके पर प्रतिनिधि सोनू वर्मा ने 18 वर्ष आयु से ऊपर के सभी युवाओं से सरकार के इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा शामिल हो कर अधिक से अधिक टी का काम कराने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया।
दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे अपर शोध अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में 18 से 44 वर्ष तक के 130 लोगों व 45 वर्ष से ऊपर के 99 लोगों को कोविड के टीका लगाए गए । ज्यादा भीड़ होने के कारण कोरोना गाइड लाइन अनुपालन कराने के लिए कागज पर लिखकर नंबर दिया गया। जिससे दो गज की दूरी बनाकर सभी टीकाकरण कराए।
परिसर में कोरोना की जांच के कारण भीड़ ज्यादा रही।
0 टिप्पणियाँ