नोएडा ।एक तरफ तो देश में वैक्सीन ड्राइव को बढ़ावा दिया जा रहा है और कोशिश की जा रही है अप्रैल के महीने में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके। लेकिन गौतम बुध नगर के ईएसआई हॉस्पिटल से एक ऐसी खबर निकल कर सामने आई है थोड़ा सोचने पर जरूर मजबूर कर दिया है क्योंकि यहां वैक्सीन खत्म हो चुकी है और जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और वैक्सीन खत्म होने को लेकर लोग नाराजगी भी जता रहे हैं। ईएसआई हॉस्पिटल में नोडल ऑफिसर डॉक्टर सितारा के मुताबिक आज सुबह ही सूचना मिली की आपके यहां आज टीकाकरण नहीं होगा। लेकिन डॉक्टर सितारा खुद सवालों से भागते नजर आए और उन्होंने कहा कि सीएमओ ऑफिस से इसकी जानकारी मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि स्टेट अथॉरिटी को इस संबंध में बता दिया गया है और जल्द ही यहां वैक्सीन ड्राइव फिर से शुरू हो जाएगी और जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं आज की तारीख में वह लोग फिर यहां आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है जहां वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है और वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए पीएम खुद भी वैक्सीन लगवा चुके हैं उसके बावजूद अगर ऐसी समस्याएं सामने आती है वैक्सीन के खत्म होने की तो यकीनन कोविड-19 को हराने में इसका एक गलत संदेश जरूर जाएगा।
0 टिप्पणियाँ