ग्रेटर नोएडा। कोविड वैक्सीनेशन के लिए कृपया ध्यान दे कि 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लाभार्थियो को पहले अपना रजिस्ट्रेशन cowin.gov.in पर करना होगा । जो दिनांक अप्रैल 28/2021 से पोर्टल पर शुरू हो गया। कुछ विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है जेसे अगर आपके अंदर कोविड के लक्षण आ रहे है । तो कृपया पहले जांच कराए । अगर पहले रजिस्ट्रेशन किया है । तो उसकी सूचना पहले ही देने का कष्ट करे । अपना पहचान पत्र तथा मोबाइल नंबर साथ किसी पर्ची पर लिखकर लाए । कृपया शान्तिपूर्वक 2-2 गज की दूरी पर बैठे । तथा अपनी बारी आने का इंतजार करे ।मास्क लगाकर रखे । बुजुर्गों को प्राथमिकता दे । कोविड पॉजिटिव व्यक्ति का वैक्सीनेशन नहीं होगा । वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनिट तक निगरानी कक्ष में बैठकर जाए । दूसरी खुराक टीका पहली खुराक के 6 सप्ताह बाद ही लगेगा।
0 टिप्पणियाँ