गाजियाबाद। गाजियाबाद के भोजपुर थाना पुलिस ने फर्जी चेचिस नंबर डालकर ट्रकों की खरीद करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। भोजपुर पुलिस ने ट्रक और टैंकर के चेचिस नंबर में रजिस्ट्रेशन नंबर में हेराफेरी कर फर्जी कागजात तैयार कर बेचने वाले गिरोह के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस 13 ट्रक एक टैंकर ,फर्जी आरसी और एक ग्राइंडर बरामद किया है। गाजियाबाद के एसपी देहात ईरज राजा का कहना है यह लोग फाइनेंस पर ट्रक निकालने वाले लोगों से संपर्क में रहा करते थे और जब ट्रक की कोई क़िस्त जमा नही की जाती थी तो उन ट्रक का चेचिस नंबर बदलकर कहीं और बेच दिया करते थे। इस गैंग के अभी कई ऐसे सदस्य हैं जो फरार चल रहे हैं। हालांकि गाजियाबाद में गैंग का सरगना इंसाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम जीशान ,इंसाद, फरियाद ,संजय सोनी और राहुल है एसपी देहात का कहना है जल्द ही इस गिरोह के अन्य लोगो को भी पुलिस गिरफ़्तार कर लेगी
0 टिप्पणियाँ