-->

सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद की खास रिपोर्ट। 
गाजियाबाद:- पूरा देश कोरोना महामारी और लॉक डाउन की मार झेल रहा है जिस कारण गरीब तबके के लोगों को दो टाइम की रोटी जुटाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं जिनकी परेशानियों को समझते हुए तमाम सामाजिक संगठनों, समाज सेवियों और राज्य सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन बाटना शुरू कर दिया है जिसमें मुख्यतः राशन कोटेदारों के यहां से गरीबों को मुफ्त राशन वितरण करवाया जा रहा है, लेकिन पुरानी कहावत है गांव बस्ते बाद में है लुटेरे पहले आते है चाहे देश में कैसा भी माहौल हो कुछ भी दिक्कत हो लोग मर ही क्यूँ ना रहे हो कुछ लोगों को सिर्फ और सिर्फ अपनी जेबे भरने भर से मतलब रहता है, सरकारी राशन वितरण दुकान  मालिकों को मौजूदा हालातों में नजाने किस बात का इतना अहंकार हो चुका है कि वह अपनी मनमर्जी तरीके से लोगों को राशन वितरण कर रहे हैं, बेवजह महिलाओं व पुरुषों को परेशान कर रहे हैं क्योंकि इनको तो बैठे बिठाए अपना कमीशन राज्य सरकार  द्वारा मिल ही जाता है तो इनको आम जनता की परेशानियों से क्या लेना देना इसी सम्बंध में प्राप्‍त सूचना के अनुसार साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गगन विहार मेन 25 फुटा रोड गली नंबर  21 वार्ड नंबर 5 के पार्षद चतर सिंह के ऑफिस के पास मैसर्स अब्दुल कलाम कोड नंबर 307 व झुग्गी के ऑफिस के पास बी एल पब्लिक स्कूल के बराबर में मैसर्स अरविंद कुमार कोड नंबर 310 के नाम से दो सरकारी राशन वितरण की दुकानें हैं जिन पर अपने मनमाने तरीके से यह दोनों कोटेदार लोगों को कम राशन देना व बिना समय बताए अपने चुनिंदा लोगों को पर्ची बांटकर राशन वितरण कर रहे हैं अगर इन दोनों दुकान वालों से कोई गलती से भी किसी बारे में पूछने की कोशिश करता है तो यह लोग बेचारी गरीब जनता को दुत्कार कर दुकान से बाहर निकाल देते हैं। 
वैसे आपको बताते चलें क्षेत्र में और भी ऐसी कई सस्ते गल्ले वाली सरकारी राशन की दुकान है जिसमें डिफेंस कॉलोनी कुटी डीएलएफ गगन विहार जैसी तमाम जगह इन लोगों ने जनता को अपना निशाना बनाकर उनके हक के राशन को खा रहे हैं और आम जनता को राशन कमतौल कर दे रहे हैं वैसे इस पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों से भी की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ