-->

दक्ष के परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल।

दक्ष के परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल 
दादरी:- दादरी में तीन वर्षीय मासूम दक्ष की अपहरण के बाद हत्या किए जाने की घटना के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल लेखराज राव दादरी के आवास पर एकत्रित होकर पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के नेतृत्व में रविवार को पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढांढस बंधाया। मौके पर पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि अपहरण के बाद मासूम की हत्या किया जाना एक हृदयविदारक घटना है समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय की लड़ाई में हर कदम पर उनका साथ देगी उन्होंने कहा कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं कर पायी है। यह प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था का एक उदाहरण है। रमेश प्रजापति ने कहा कि इस कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी इस मामले में सड़क से सदन तक उठा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करेगी। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य राकेश यादव ने कहा कि प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। फकीर चंद नागर पूर्व जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उनकी लड़ाई अंजाम तक लड़ेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष फकीर चंद नागर, राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, सुनील चौधरी, दिनेश गुर्जर, जिला महासचिव श्याम सिंह भाटी, क्रष्णा रूहेला विधानसभा उपाध्यक्ष मोदीनगर, इन्द्र प्रधान,  सुधीर भाटी, बृजपाल राठी, जगवीर नंबरदार, अक्षय चौधरी, सुनील बदौली, महेश भाटी, अकबर खान,  कुलदीप भाटी, अजीत भाटी, अनूप तिवारी, मिंटी खरी, विकास वत्स, विक्रम टाइगर, हैप्पी पंडित, विक्रांत चौधरी, प्रशान्त भाटी, इमरान सैफी, सतीश यादव, सुधांशु यादव, हरीश खारी,ओमवीर राव, जगत राव,आकाश राव, प्रमोद राव, राहुल राव, सागर राव, सुभाष राव एवं संजय राव मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी दादरी प्रतिनिधि मंडल केे पूर्व मंत्रिमंडल सदस्य शाहिद मंजूर, राकेश यादव व पूर्व मन्त्री रमेश प्रजापति अन्य हमने पार्टी पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण फ्यूचर लाइन टाईम्स हिन्दी समाचार पत्र दादरी कार्यालय मे उपस्थित रहो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ