फ्यूचर लाइन टाईम्स, विवेक जैन संवाददाता की रिपोर्ट।रालोद समर्थित प्रत्याशी का हुआ जोरदार स्वागत, किसानों और ग्रामीणों ने कराया अपनी समस्याओं से अवगत।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणो को दिया हर बुनियादी समस्याओं के समाधान का आश्वासन।
बागपत। निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य एवं वार्ड नम्बर-19 से रालोद समर्थित प्रत्याशी दीपक यादव ने ढ़िकौली, भैड़ापुर, सिंगौली तगा सहित दर्जनों गांवो का दौरा किया। ढ़िकौली पहुॅचने पर ठूंठा पट्टी में ग्रामीणों ने उनका पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया और उनको पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर ग्रामीणो ने उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
दीपक यादव ने ग्रामीणों को उनकी हर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनका प्र्रयास रहेगा कि ग्रामीणों को बुनियादी जरूरते उपलब्ध करायी जाये। सड़क, पानी, बिजली, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा जैसी सुविधाएं गांव के लोगों को अविलम्ब और आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिये वह पूरा प्रयास करेंगें। उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए किसानो की माॅंगों को उचित बताया। कहा कि किसान भूखे-प्यासे रहकर देश के लिये अनाज की व्यवस्था करता है। आज जब किसानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है तो यह देश अब चुप बैठने वाला नही है। पूरा देश किसानो के साथ है। किसान के हितों के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह हर समय और हर परिस्थितियों में उनके साथ खड़े है। कोई भी समस्या होने पर वह बेहिचक कभी भी उनसे संपर्क कर सकते है। उनकी समस्या का समाधान करने का पूरा-पूरा प्रयास किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ