फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। दादरी। हुक्म सिंह आर्य, आर्य समाज दुजाना गाँव के प्रधान ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के गांव दुजाना में उम्मीद संस्था ने शिक्षाविदों के साथ मीटिंग कर पंचायती चुनाव में प्रत्याशियों से शराब वितरित न करने की अपील की। संस्था के डॉ देवेंद्र कुमार नागर एवं जागेश कुमार ने कहा कि पंचायती चुनाव जब-जब आते हैं प्रत्येक ग्राम में लगभग दस परिवारों के नौजवान नशे की लत के शिकार हो जाते हैं। देश में हवा पानी का स्तर लगातार खराब हो रहा है इस पर कोई चर्चा क्यों नहीं करते प्रत्येक प्रत्याशी को अपने क्षेत्र में एक दिन वृक्षारोपण का प्रोग्राम रखना चाहिए। जिससे वातावरण भी शुद्ध होगा किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास एवं शिक्षाविद गिरिराज नागर ने कहा की नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहे हैं प्रत्याशियों को रोजगार पर परिचर्चा करनी चाहिए जो देखने को नहीं मिल रहा है आए दिन बच्चों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं घट रही है उन्हें किस प्रकार सुरक्षा दी जाए इस पर कोई चर्चा करने को तैयार नहीं है शिक्षाविद ब्रहम सिंह नागर एवं शिक्षाविद अजब सिंह नागर ने कहा कि प्रत्याशियों के द्वारा लोगों को अपने घर पर भोज देने कि बहुत तेजी से परंपरा बढ़ रही है जबकि यह भोजन की व्यवस्था गरीब जरूरतमंद लोगों को चुनाव से पहले या चुनाव खत्म होने के बाद देनी चाहिए गांव में नौजवानों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा किस प्रकार मिले ऐसे विषय पर कोई चर्चा नहीं है जबकि प्रत्याशियों को शिक्षा पर विशेष जोर देना चाहिए ग्रामीण बच्चों को रोजगार के लिए तैयारी करने के लिए पुस्तकालय के निर्माण की बात करनी चाहिए लेकिन इस प्रकार की बात करना शायद उन्हें अच्छा नहीं लगता है परिचर्चा में मुख्य रूप से समाजसेवी जयपाल सिंह, शिक्षाविद हुकम सिंह आर्य, शिक्षाविद ब्रहम सिंह नागर, शिक्षाविद डॉक्टर देवेंद्र नागर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास शिक्षाविद गिरिराज, शिक्षाविद जागेश कुमार, शिक्षाविद अजब सिंह, गुरजी आर्य, जुल्फी सिंह, संजीव मुकदम उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ