-->

केला भट्टा निवासी रोमान मलिक इन्शानियत दिखाते हुए आये आगे।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद ।
गाजियाबाद। ग़ाज़ियाबाद के इस्लाम नगर केला भट्टा निवासी रोमान मलिक इन्शानियत दिखाते हुए आगे आये करोना जेसी महामारी बीमारी में ऑक्सीजन की मदद की। पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोग जिंदगी से जंग हार रहे हैं। ऑक्सीजन जैसी बेसिक मेडिकल सुविधा ना मिल पाने के कारण ज्यादातर लोग घुट घुट कर वक्त से पहले खत्म हो रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी देश के दूरदराज के इलाकों के साथ ही दिल्ली एनसीआर में भी लोगों की ज़िन्दगी निकल रही है। कई छोटे अस्पताल तो ऑक्सीजन की कमी के चलते गंभीर हालत में ही पेशेंट को डिस्चार्ज करने पर मजबूर हैं। ऐसी सूरत में कुछ सामाजिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता देवदूत बनकर सामने आए हैं। ऐसे ही एक शख्स का नाम है रोमान मलिक। महज़ 22 साल के रोमान मलिक स्टील प्लांट के मालिक कैला भट्टा निवासी साबिर मलिक के बेटे हैं । रोमान ने गाजियाबाद में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए अपनी इंडस्ट्री को बंद कर दिया है और उसमें इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन को जरूरतमंद हॉस्पिटल्स को डोनेट कर रहे हैं। पिछले 3 दिनों में रोमान और उनके पिता 40 बड़े सिलेंडर हॉस्पिटल को डोनेट कर चुके हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ