उचक्कों ने कीमती मोबाइल पर किया हाथ साफ। विशेष संवाददाता
नोएडा / सुल्तानपुर-कोरोना महामारी में भी सरकारी बस में सीट से भी ज्यादा सवारिया खचाखच भरी जाती है जिसका खामयाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। आपको बता दे कि यह पूरी घटना जिला सुल्तानपुर यूपी की है।अब यूपी एसआरटीसी (UPSRTC) बस में भी यात्री सुरक्षित नही है। बस में चोरों और जेबकतरों का खुलेआम आतंक मचा हुआ है।जब एक यात्री जिसका नाम रोहित कुमार है वह सुल्तानपुर यूपी से जौनपुर जाने वाली बस में चढता है। और बस से कुछ दूर (2कि.मी) तक यात्रा तय करने के बाद के आसपास यात्री के जेब से मोबाइल निकाल लिया जाता है। जिसका IMEI NO-358440100849179 यह है।सबसे बड़ा सवाल तो ये है। कि सीट के अतिरिक्त सरकरी बसों में सवारियां क्यों भरी जाती है।
बस में भीड़ ज्यादा होने के कारण चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर अपना हाथ साफ कर लेते है। इन चोरो और जेब कतरों पर कब तक होगी कानूनी कारवाही क्या जिले में ऐसे ही पनपते रहेगे चोर । ऐसे लोगो को ऐसा कृत्य करने में क्या इनके हाथ जरा भी नही कांपते।फिलहाल पीड़ित ने मोबाइल चोरी की शिकायत ऑनलाइन पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से की है।
0 टिप्पणियाँ