गौतम बुद्ध नगर । राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पंचायत निर्वाचन की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में आरओ एवं ए आर ओ को दिया गया प्रशिक्षण। जनपद में राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पंचायत सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी कार्य राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्धारित मानकों के अनुसार संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट के सभागार में आर ओ एवं ए आर ओ को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में यमुना विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया के द्वारा कंप्यूटर डिस्प्ले के माध्यम से विस्तार परक रुप से सभी अधिकारियों को पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आयोग के निर्धारित नियम एवं मानकों की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। ज्ञातव्य हो कि पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया 7 अप्रैल से नामांकन शुरू होंगी और 8 अप्रैल तक नामांकन किए जाएंगे। 9 एवं 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 19 अप्रैल को जनपद में पंचायत सामान्य निर्वाचन का मतदान संपन्न होगा एवं 2 मई को मतगणना की जाएगी। मास्टर ट्रेनर के रूप में शैलेंद्र भाटिया के द्वारा पंचायत सामान्य निर्वाचन के दौरान नामांकन से लेकर मतगणना समाप्ति तक आर ओ एवं ए आर ओ के द्वारा जो कार्यवाही की जानी है उसके संबंध में गहनता के साथ प्रशिक्षण में जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने प्रशिक्षण के अवसर पर कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप संपन्न किए जाएं। आयोजित प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा ऑनलाइन सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आर ओ एवं ए आर ओ को जो प्रशिक्षण आज उपलब्ध कराया गया है और आयोग के जो निर्देश उन्हें उपलब्ध कराए गए हैं उनका सभी अधिकारियों के द्वारा गहनता के साथ अध्ययन सुनिश्चित कर लिया जाए और निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी कार्य आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराए जाएं। आर ओ एवं ए आर ओ का आगामी प्रशिक्षण 5 अप्रैल को भी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी गण, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया।
0 टिप्पणियाँ