-->

कोरोना कॉल में पुलिस बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाती हुई आ रही है नजर।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद ।
गाजियाबाद। गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रहा है. जिले में पांच हज़ार से अधिक कोरोना के सक्रिय केस हैं. कोरोना काल में पुलिस के ऊपर दोहरी जिम्मेदारी है. जिले में कानून व्यवस्था को भी बनाए रखना है और कोविड प्रोटोककॉल का भी सख्ती से पालन कराना है. को रोना कॉल में पुलिस बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाती हुई नजर आ रही है.
बीते एक साल में देखने को मिला कि कोरोना के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए. ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को खुद को भी कोरोनावायरस से महफूज रखना है. आपने परिवार को भी कोरोना संक्रमण से बचाना है साथ ही जनता को भी कोरोना संक्रमण नहीं होने देने की जिम्मेदारी निभानी है. 

पुलिस कर्मियों को कोरोनावायरस बचाने के लिए थाना सिहानी गेट के कोतवाल कृष्ण गोपाल शर्मा ने एक अनोखी पहल की है. थाने में देसी स्टीम सिस्टम लगाया गया है. देसी स्टीम सिस्टम पीवीसी पाइप, घरेलू प्रेशर कुकर और कुकिंग गैस चुहल के सहयोग से बनाया गया है. स्टीम को और कारगर बनाने के लिए कुकर में नीम आदि के पत्ते डाल दी जाते हैं जब भाव इंसान के फेफड़ों में जाती है तो काफी हद तक वायरस को मारने में कामयाब होती है.
जहां एक तरफ इसका फायदा पुलिसकर्मी लेते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ थाने में आने वाले आम लोग भी इसका फायदा ले रहे हैं। थाने में आने से पहले तमाम पुलिसकर्मी और आम लोग स्टीम लेते हैं जिसके बाद थाने में लगे सैनिटाइजर से सीनेटAइज़ होकर अंदर प्रवेश होते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ