फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।
नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्ट्रीट डॉग शेल्टर व फीडिंग पॉइंट बनाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ से की मांग ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ़्लेट ओनर्स की संस्था नेफोमा ने प्राधिकरण के सीईओ से पत्र लिखकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्ट्रीट डॉग शेल्टर व फीडिंग पॉइंट बनाने की मांग की ।
नेफोमा ने पत्र में लिखा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न सेक्टरों में प्रतिदिन स्ट्रीट डॉग द्वारा सोसाइटी निवासियों को काटने की शिकायतें आती हैं जिनका शिकार प्रमुख रूप से बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं बनती हैं जिसका मुख्य कारण स्ट्रीट डॉग्स को डॉग लवर द्वारा जगह-जगह खाना खिलाने से होने वाली समस्याओं की शिकायत प्राप्त होती है।
नेफोमा ने मांग करते हुए लिखा की सभी सोसाइटियों के गेट से हटकर एकांत में फीडिंग पॉइंट बनाया जाए जहां पर स्ट्रीट डॉग लवर ऐसे स्थानों पर जाकर उन को खाना खिला सके जिससे आम निवासियों को परेशानी न हो।
डॉग शेल्टर बनने से जो भी सोसाइटी निवासी या डॉग लवर संस्थाएं स्ट्रीट डॉग्स को खाना देना चाहती हैं, वह स्ट्रीट डॉग सेल्टर में जाकर खिला सकती हैं उनकी सेवा कर सकती हैं जिससे वह स्वास्थ्य भी रहेंगे और बीमारियां भी नहीं होंगी।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की डॉग शेल्टर और फीडिंग पॉइंट बनाए जाने कि प्राधिकरण से मांग करते हैं इससे डॉग काटने की घटनाओं में कमी आएगी वही आए दिन सोसाइटी निवासियों और डॉग लवर्स के बीच होने वाले झगड़ों से भी राहत मिलेगी ।
0 टिप्पणियाँ