-->

एनटीपीसी दादरी को फ्लाई एश यूटिलाइजेशन के कुशल प्रबंधन के लिए मिला पुरस्कार।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।
दादरी।एनटीपीसी दादरी को फ्लाई एश यूटिलाइजेशन के कुशल प्रबंधन के लिए पुरस्कार मिला।
एनटीपीसी दादरी को वर्ष-2021 हेतु थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली फ्लाई एश यूटिलाइजेशन के कुशल प्रबंधन के लिए मिशन एनर्जी फाउंडेशन द्वारा पुरस्कार दिया गया। एनटीपीसी दादरी को यह पुरस्कार 9-10 अप्रैल, 2021 को गोवा में आयोजित दो दिवसीय फ्लाई एश यूटिलाइजेशन क्रांफैंस के दौरान दिया गया। यह पुरस्कार ≥500 मेगावाट वाले थर्मल पावर प्लांट की फ्लाई एश यूटिलाइजेशन के कुशल प्रबंधन की श्रेणी के अंतर्गत डी सत्यानरायना राव, निदेशक (ईएंडएम), सिंगरेनी कोलियरीज कम्पनी लिमिटेड द्वारा अपर महाप्रबंधक एश यूटिलाइजेशन वाई के शर्मा को प्रदान किया गया। 
यह पुरस्कार एश मैनेजमैंट टीम के वरिष्ठ अधिकारीगण अपर महाप्रबंधक (राख प्रबंधन) बी एन पाठक, अपर महाप्रबंधक (राख उपयोगिता) अनमोल अग्रवाल तथा वाई के शर्मा एवं टीम द्वारा समूह महाप्रबंधक (दादरी) सी शिवकुमार सौंपा गया। इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक (दादरी) ने एश यूटिलाइजेशन टीम एवं संपूर्ण एनटीपीसी दादरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनांएं दी। इस अवसर पर अपने संदेश में समूह महाप्रबंधक ने कहा कि उत्कृष्ट पर्यावरण प्रबंधन एवं फ्लाई एश यूटिलाइजेशन के कुशल प्रबंधन के लिए हमारे सतत प्रयास जारी रहने चाहिए। ज्ञातव्य हो कि एनटीपीसी दादरी में फ्लाई एश का शत-प्रतिशत उपयोग वर्ष 2014 से अब तक लगातार किया जा रहा है। 
एनटीपीसी दादरी देश का पहला ऐसा विद्युत स्टेशन है जहां ड्राई एश डिस्पोजल सिस्टम को लागू किया गया है। कोयला आधारित पावर स्टेशन से निकली फ्लाई एश यूटिलाइजेशन के कुशल प्रबंधन एवं राख उपयोगिता के अंतर्गत एश माउंड विकसित किया गया है तथा फ्लाई एश का उपयोग विभिन्न निर्माण कार्यों, एश ब्रिक निर्माण एंव अन्य उत्पादों के निर्माण में कुशलता से किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ