-->

कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने पर उपश्रम आयुक्त से मिलकर वर्ल्ड स्क्वायर होटल की शिकायत की

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट। 
ग्रेटर नोएडा / गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित वर्ल्ड स्क्वायर होटल के कर्मचारियों को पिछले कई महीने का वेतन नहीं मिलने के संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता एवं कर्मचारीयों ने कार्यवाही की मांग को लेकर उप श्रम आयुक्त राजेश मिश्रा से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि वर्ल्ड स्क्वायर होटल मोहननगर साहिबाबाद में 14 कर्मचारी है जो विभिन्न विभिन्न पदों पर कार्यरत थे तथा अलग-अलग जिलों के निवासी है। उन्होंने बताया कि होटल मालिक द्वारा दिसंबर 2019 से मार्च 2020 का वेतन नहीं दिया गया था और कोविड-19 के दौरान सभी कर्मचारियों को बिना वेतन दिए घर भेज दिया गया। जबकि केंद्र सरकार के आदेश अनुसार कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान आधा वेतन देना अनिवार्य था। परंतु होटल मालिक ने कर्मचारियों को ना तो पिछला बकाया वेतन दिया और न ही कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन में आधा वेतन दिया गया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि पिछले 1 साल से अपने बकाया वेतन के लिए जब लगातार होटल मालिक सौरव सब्बरवाल से पैसों की मांग की तो कर्मचारियों की बात अनसुनी कर होटल से निकाल दिया। इस बात से नाराज होकर कर्मचारी अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर होटल पहुंचे तो मालिक ने बदसलूकी की और होटल से बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि जिसके उपरांत जिलाधिकारी गाजियाबाद से शिकायत की और फिर उपश्रम आयुक्त राजेश मिश्रा से मुलाकात करें कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान चौधरी प्रवीण भारतीय, दुर्गेश सिंह, प्रमोद खटाना, सुमित खटाना, जीतू भड़ाना, अर्पित चौधरी, शिव नारायण सिंह, किशन कुमार ,कुंवर पाल सिंह, नितिन कुमार, दीपक सिंह, अंजलि एवं विकास मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ