-->

ग्रामीणों के प्रयास से तालाब को मिली संजीवनी।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिरोंडा गांव में तालाब अपने अस्तित्व की लड़ाई हारने लगा न प्रशासन कोई सुध ले रहा है न हीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आस्था के इस तालाब पर ग्रामीणों ने जल संकट की दस्तक देखकर तालाब के सोन्द्रीयकर्ण का बीड़ा उठाया इस मुहिम में तालाब की सफाई कराई और पानी की व्यवस्था भी कराई जिले में ज्यादातर तालाब अपना अस्तित्व खो चुके हैं जो बचे हैं वे प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ रहे हैं जिसमें एक तालाब बिरोडा गांव का है जो 1 एकड़ जमीन में बना है जो 400 वर्ष पुराना है जल संरक्षण के उद्देश्य से तालाब बनाए गए थे मगर अब प्रशासन की लापरवाही से नासूर बन गए हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तालाबों का सौंदे करण का प्रलोभन देकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है जमीनों का अधिग्रहण करने के बाद ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कंधों पर थी लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपनी जिम्मेदारी से भागने का काम कर रहा है
 चैनपाल प्रधान ने बताया कि मंदिर का तालाब एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है जिससे हजारों लोगों की आस्था जुड़ी है तालाब के पक्के घाट में बैठने के ब्रेंच व वृक्ष लगाये जाए व चारदीवारी की जाए व स्वच्छ पानी भरा जाए ताकि पूर्व की भांति प्राचीन मान्यताएं बहाल हो सके। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ