-->

एसडीएम बुढ़ाना अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
मुजफ्फरनगर बुढ़ाना। एसडीएम बुढ़ाना अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी विनय गौतम  ने चलाया सघन चेकिंग अभियान कोविड 19 की  गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए खुद सड़क पर उतर गए। एसडीएम अशोक कुमार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किया गया ₹1000 शुल्क बिना मास पाए जाने 84 लोगों से  ₹84000 जुर्माना वसूला चालान काटने का पता चलते ही बाजार में दुकानों में भगदड़ मच गई। सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद करते हुए नजर आए एसडीएम बुढ़ाना ने कड़े निर्देश देते हुए कहा बिना मास्क व सैनिटाइजर के जो दुकानदार पाया गया इस पर इसी तरह ₹1000 के बाद ₹10000 का जुर्माना वसूला जाएगा और आवश्यक कार्य हेतू ही घर से बाहर निकले इस महामारी से खुद को बचाएं और अपने घर वालों को भी बचाए  यही नहीं जो लोग covid 19 का पालन नहीं करता उसके ऊपर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। थाना प्रभारी एमएस गिल, एसएसआई लेखराज सिंह, बुढ़ाना चौकी प्रभारी विजय पाल सिंह मैं भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ