फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।
ग्रेटर नोएडा : 45 से 60 साल के लोगों को वैक्सीन की शुरूआत के साथ ही जिलाधिकारी व मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज। ग्रेटर नोएडा : सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 01, 2021 से राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 45 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीन को लगाये जाने की शुरूआत की गयी। सुबह से ही बडी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने संस्थान पहुॅचे। अभी तक संस्थान में केवल 60 वर्ष से अधिक या 45 वर्ष से ऊपर के कोमाॅर्बिड लोगों को ही वैक्सीन लगाये जाने के निर्देश थे। आज से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगायी जा रही है। आज प्रातः मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा ने भी संस्थान में पहुॅच कर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायी। इसके बाद दोपहर में जिलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर संस्थान में पहुॅचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्होंने भी वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायी। संस्थान के निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता ने जिलाधिकारी को बताया कि आज से 45 वर्ष से अधिक के लोगों को भी वैक्सीन लागाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके तहत भीड बढने की सम्भावना को देखते हुए संस्थान में व्यवस्था दुरस्त कर ली गयीं हैं। वैक्सीनेशन इंचार्ज डा0 हरीओम सोलकी ने सूचित किया कि आज कुल 410 लोगों को वैक्सीन लगाई गयी जिसमें से 271 लोग 45 से 60 साल के बीच के थे।
0 टिप्पणियाँ