-->

बुढ़ाना पुलिस ने जौला गांव के जंगल में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की कोतवाली बुढ़ाना पुलिस ने बुढ़ाना इलाके में जौला गांव के जंगल में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बड़ी संख्या में असलहे और उनके बनाने के उपकरण और अन्य सामान बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देश में क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना विनय गौतम पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना एमएस गिल के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जोला के जंगल से परसौली जाने वाले रास्ते पर गन्ने के खेत में अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपराधियो की धरपकड़ के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कल रात 23:15 बजे सूचना के आधार पर पुलिस ने बुढ़ाना क्षेत्र में जौला के जंगल में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से जमील नामक बदमाश को गिरफ्तार किया। कब्जे से बड़ी संख्या में बने हथियारों की खेप सप्लायर को बेचने की तैयारी में थे तभी प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना एमएस गिल के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा छापा मारा गया जिसमें एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक विक्रम भाटी, हेड कांस्टेबल जय भगवान, कांस्टेबल जीत सिंह, कांस्टेबल 1402 इरफान अली, कांस्टेबल कुलवंत सिंह, कांस्टेबल रोहित मूवी कांस्टेबल सोनू कुमार की अहम भूमिका रही। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ