गाजियाबाद। नोडल अधिकारी कोविड 19 ग़ाज़ियाबाद सैन्थिल पांडियन सी0 एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देशन में विभिन्न अस्पतालों के औचक निरीक्षण किए गए। दिनांक अप्रैल 29,2021 को नोडल अधिकारी कोविड 19 ग़ाज़ियाबाद सैन्थिल पांडियन सी0 एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में नगर में विभिन्न अस्पतालों के औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेमेडिसिवर की उपलब्धता एवं 10 प्रतिशत बेडों के इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम के लिए आरक्षण किये जाने तथा बिना लक्षण के मरीजों का अस्पताल में भर्ती किये जाने को लेकर सुनिश्चितता की जांच की गई। इस क्रम में SP रूरल डॉक्टर इराज राजा, SDM खालिद अंजुमन एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी ग़ाज़ियाबाद नगर निगम/नोडल अधिकारी प्राइवेट हॉस्पिटल डॉक्टर मिथिलेश कुमार , एवं ड्रग इंस्पेक्टर दीपा लाल के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल ग़ाज़ियाबाद, अटलांटा हॉस्पिटल वैशाली, लेक्रिस्ट हॉस्पिटल वसुंधरा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में विभिन्न बिंदुओं जैसे अस्पताल में प्रशासन द्वारा वितरित किये जाने के लिए रेमेडिसिवर के शत प्रतिशत धनात्मक मरीजों तक उपलब्धता कराए जाने, साथ मरीज जो बिना लक्षण के हैं उनको तत्काल डिस्चार्ज कर के गंभीर मरीजों के भर्ती के निर्देश दिए गए, साथ ही 10 प्रतिशत ICU एवं वार्ड बेड्स के कोविड कंट्रोल रूम के द्वारा भर्ती करने के लिए निर्देशित किये गए। भ्रमण किये गए अस्पतालों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया, साथ ही 35 बेड जिसमे 6 ICU बेड सम्मिलित हैं को इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम ग़ाज़ियाबाद के लिए तत्काल आवंटित कर दिया गया है। टीम द्वारा कोविड धनात्मक मरीजों के इलाज में रेमेडिसिवर को नियमानुसार ही prescribe करने का सुझाव दिया गया, जिससे केवल आवश्यकतानुसार मरीजों की सहायता ससमय की जा सके।
0 टिप्पणियाँ