गाजियाबाद : गाजियाबाद खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में आसपास में रह रहे लोगों ने मोबाइल का टावर लगाने को लेकर हंगामा किया है आपको बताते चलें खोड़ा नगर पालिका स्थित शंकर विहार कॉलोनी गली नंबर में हरीश चंद शर्मा ने अपने 4 मंजिला मकान के ऊपर मोबाइल की कई कंपनियों के टावर लगवा रहे हैं जिससे आसपास में रह रहे लोगों ने हंगामा कर दिया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद खोड़ा को भी दी थी जिसके बाद अधिकारियों ने मकान मालिक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर झड़ गया। और उन्होंने जिस मकान पर टावर लग रहा था। उसके सामने हंगामा करना शुरू कर दिया और कहने लगे की एक तरफ तो अभी लोग कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं वही दूसरी तरफ हमारे लिए बीमारी का एक और नमूना हरीश चंद शर्मा तैयार करने में लगे हुए हैं आसपास में कई बुजुर्ग लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं और टावर लगने के बाद उसके तरंगों से निकलने वाले रेडियंस से हमें और भी ज्यादा बीमारी का सामना करना पड़ेगा वही आसपास की कई महिलाओं ने बताया कि हम इस टावर को नहीं लगने देंगे चाहे हमें इसके लिए धरने पर ही क्यों ना बैठना पड़े। वहीं कुछ आसपास के लोगों का तो यह भी आरोप है की हरीश चंद शर्मा हम लोगों से कह रहा है की मैंने इस टावर को लगवाने के लिए नौ लाख रुपए खर्च किए हैं आप मुझे मेरे नौ लाख रुपए वापस दे दो तो मैं टावर नहीं लगाऊंगा। अब सोचने वाली बात यह है की लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के लिए मकान मालिक हरिशचंद शर्मा ने अपने स्वार्थ को कायम रखते हुए टावर लगवाने की एवज में किसी कंपनी के कर्मचारी को नौ लाख रुपए की रिश्वत तक दे डाली और अब इस रिश्वत के पैसे को आम जनता से वसूलना चाहता है। अब देखने वाली बात यह होगी की नगर पालिका परिषद के लोग हरीश चंद शर्मा के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं या ऐसे ही यह लोग आम जनता की जिंदगी से खिलवाड़ करते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ